करनाल।PARVEEN KAUSHIK
सेक्टर 4 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में दुकानदारों ने युवा बोलेगा मंच के साथ मिलकर जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि ट्रेफिक पुलिस उन्हें ट्रक ना खड़ा करने की बात कह रहे हैं। पुलिस उन्हें चेतावनी देती है कि यदि उन्होंने अपनी दुकान के सामने ट्रक खड़े किए तो वे गाड़ी उठाकर ले जाएंगे। दुकानदारों का कहना है कि यदि वे ऐसा करते हैं तो वे सड़कों पर आ जाएंगे और रोजी रोटी के लाले पड़ जाएंगे। इसी को लेकर मंगलवार को ट्रक रिपेयर दुकानदारों ने युवा बोलेगा मंच के साथ प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया। उन्होंने कहा कि उन्हें 80 फुट की सड़क पर लाइसेंस होते हुए भी ट्रांसपोर्ट नगर में 10 फुट की जगह पर भी काम नहीं करने दिया जा रहा जिससे दुकानदारों में रोष है।
युवा बोलेगा मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट जेपी शेखपुरा ने कहा कि नक्षे में ट्रांसपोर्ट नगर का यह रास्ता बंद दर्शाया गया है। इसके बावजूद भी ट्रेफिक पुलिस दुकादारों को परेशान कर रही है। जेपी ने कहा कि 80 फुट की सड़क पर भी दुकान के आगे 10 फुट पर भी उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा। जिसके लिए ये दुकाने बनी हुई हैं। दुकानदारों का रोजगार छीना जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। यदि प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आगामी रणनीति बनाने पर मजबूर होंगे। इस मौके पर मीडिया प्रभारी कर्ण गिरधर, सोशल मीडिया प्रभारी हर्षित जयहिंद, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आत्मजीत मान, पारस आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment