10000

Tuesday, 25 July 2017

अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लगाई न्याय की गुहार


घरौंडा 25 जुलाई: प्रशान्त कौशिक

 फाटक पार राजीव कॉलोनी की सैकड़ों महिलाएं और पुरुष अपनी बिजली संबधिंत चार समस्याओं को लेकर हरियाणा विधुत प्रसारण निगम के ग्रामीण कार्यालय में पहुंची और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न्याय की गुहार लगाई। प्रदर्शनकारियों ने चेताया कि अगर उनकी समस्या का शीघ्र समाधान नही हुआ,तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।  
मंगलवार को राजीव कॉलोनी की रहने वाली राजरानी,मंजू ,प्यारी ,कपिल वीर सिंह, रणधीर, देवेंद्र आदि महिला युवा बोलेगा मंच के नेतृत्व में बिजली बोर्ड के कार्यालय में पहुंची और विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। महिलाओं का कहना है कि कालोनी में बिजली की सप्लाई ग्रामीण क्षेत्र की दी जा रही है,जबकि बिल शहरी क्षेत्र का वसूला जा  रहा है। उन्होंने कहा कि  बिजली के बिल घर- घर न पहुंचाकर किसी एक दुकान पर रख दिए जाते हैं । जिस कारण उन्हें बिल समय पर नही मिलते। जिससे बिल भरने में देरी हो जाती है और बिल भी 26 दिनों के अंदर आता है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि  बिल  2 माह  के बाद आना चाहिए। उन्होंने बताया कि  नए मीटर लगाने की एवज में बिजली कर्मचारी पुराने मीटरों के साथ छेड़छाड़ करते हैं और उनको खऱाब बताकर उनकी एवज में एक- एक हजार रूपये चार्ज वसूला जा रहा है। बिजली बिलों में मीटरों की र तार तेज दिखाई गई है। महिलाओं का कहना है कि बिजली विभाग की और से कालोनिवासियों को किसी प्रकार की सुविधा नही दी जा रही है। अपनी मांगों को लेकर कालोनिवासियों ने बिजली बोर्ड के एसडीओ सतेंद्र सिंह को  ज्ञापन सौपा। एसडीओं सतेंद्र सिंह ने कालोनिवासियों की समस्या का समाधान करने के लिए कर्मचारियों को नियुक्त कर दिया है और आश्वान दिया कि शीघ्र ही समस्या का समाधान हो जाएगा। 
 इस अवसर पर शहरी अध्यक्ष जगपाल स्यान, वेदप्रकाश, मीडिया प्रभारी हर्षित जयहिन्द, आत्मजीत मान, विशाल सैनी, भीम, पारस, अंकित मान, बरखा पालीवाल, दीप, व अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...