फर्जी राशन कार्ड बनाने का आरोप
घरौंडा: प्रशान्त कौशिक
युवा बोलेगा मंच ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारीयों पर बाहरी लोगों के फर्जी राशन कार्ड बनाने को लेकर मिलिभक्ती होने के आरोप लगाते हुये विभाग कार्यालय मे नारे बाजी की।
मंच के प्रमुख जे पी शेखनुरा ने बताया कि अधिकारीयों की मिलिभक्ती से मोटी रकम लेकर बाहरी लोगों के फर्जी राशन कार्ड यहां बनाये जा रहे हैं। ताकी वो टोल पर स्थानिय हाने का फायदा उठा कर टोल बचा सकें। लगभग 50 कार्ड हमारे नोटिस मे आये हैं। इस मौके पर दर्जन भर कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं दुसरी तरफ अधिकारीयों का कहना है कि ऐसी कोई शिकायत हमे प्राप्त नही हुई है। मामले की जांच की जायेगी।
No comments:
Post a Comment