घरौंडा मंडल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर, लड़कियां आज लडक़ों से किसी क्षेत्र में पीछे नहंी हैं
घरौंडा, 22 जुलाई : प्रवीण कौशिक
शहर के वार्ड नम्बर एक व तेरह में विधायक हरविन्द्र कल्याण ने लोगों की लम्बित मांग को पूरा करते हुए व पीने के पानी की सप्लाई के लिए दो टयूबवैलों के लगाने के कार्य का शिलान्यास नारियल फोडकऱ किया। जो पार्षद जयनारायण व विकास शर्मा के प्रयासों से सम्भव हो पाया। इस दौरान विधायक ने कहा कि पीने का पानी सबसे पहली जरूरत है। इन दोनों वार्डांे में ही पीने के पानी की समस्या थी, इसलिए दोनों वार्डोंं में लोगों की मांग को पूरा करते हुए पीने के पानी की सप्लाई के लिए टयूबवैल लगाने का कार्य शुरू किया जा रहा है।
घरौंडा मंडल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन सुरेंदर सिंगला, चेयरमैन सुभाष गुप्ता, नपा जेई नवीन, पार्षद ओमकार शर्मा ,पंकज गुलाटी,रामसिंह,विक्रमजीत,सुरेंदर भोरिया, रोहित भंडारी,सुदेश शर्मा , बंटी शर्मा, व जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ विनोद आर्य,जेई रविन्द्र जांगड़ा, मार्किट कमेटी के चेयरमैन रमेश बैरागी, आजाद सिंह नेहरा सोनीपत,रामकिशन सरपंच अलीपुर खालसा,कली राम कैमला,मेघराज अलीपुर,जयसिंह,राजेन्द्र सीरसी, सुदर्शन जुनेजा,मुलखराज सोनी,मंगल कश्यप,अंकित जैन, संजीव सैन,राजेन्द्र विस्तारक,राकेश टण्डन,पवन जैन,ब्रह्म सिंह बल्हेड़ा,गुलाब सिंह,डॉ जगपाल,संदीप स्टोन्ड़ी,रोहतास सैनी,व अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर कॉन्स्टेबल रोहित ने भी रक्तदान किया।।
लड़कियों के स्कूल का निरीक्षण
विधायक ने लड़कियों के स्कूल का निरीक्षण कर कक्षा में जाकर किया संवाद इस दौरान विधायक ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दौरा कर नगरपालिका की ओर से स्कूल में बिछाई गई टाइलों का जायजा लिया। विधायक निरीक्षण के दौरान गयाहरवीं कक्षा में गए व लड़कियों से बातचीत की व समस्याओं के बारे में पूछा। इस दौरान विधायक ने लड़कियों की कापियां भी चैक की व सुंदर लेखनी की तारीफ की। विधायक ने कहा कि लड़कियां आज लडक़ों से किसी क्षेत्र में पीछे नहंी हैं। ऐसे में उच्च शिक्षा के साथ जीवन में उच्च संस्कारों को हमेशा याद रखते हुए अपने गुरूजनों व माता-पिता का नाम रोशन करें।
No comments:
Post a Comment