पुलिसकर्मियों में हडक़ंप की स्थिति दिखाई दी।
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
जिला पुलिस कप्तान जशनदीप रंधावा ने घरौंडा थाना का औचक निरीक्षण किया। एस.पी. के अचानक दौरे से थाने के पुलिसकर्मियों में हडक़ंप मच गया। पुलिस कप्तान थाने में लगभग आधा घंटे तक रूके और थाने की गतिविधियों व रिकार्ड की जांच की।
शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक जशनदीप रंधावा अचानक थाना घरौंडा पहुंच गए। थाने में एसपी की गाड़ी प्रवेश होते ही पुलिसकर्मियों में हडक़ंप की स्थिति दिखाई दी। एसपी ने थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह के साथ लगभग आधा घंटे तक बातचीत की और क्राइम डायरी व अन्य रिकार्ड की जांच की। साथ ही थाना प्रभारी को कई दिशा निर्देश भी जारी किए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक थाने के प्रांगण में खड़े बुजुर्ग पूर्व सैनिक से भी मिले, जो अपनी फरियाद लेकर थाने में पहुंचा था। एसपी ने थाना प्रभारी को बुजुर्ग की समस्या सुनने के निर्देश जारी किए।
फोटो केप्शन-घरौंडा पुलिस थाने में बुजुर्ग पूर्व सैनिक से मिलते एसपी
No comments:
Post a Comment