10000

Saturday, 15 July 2017

युवा बोलेगा मंच नियुक्तिया की गई

आत्मजीत मान स्टेट किसान प्रकोष्ठ प्रभारी,रोहित दुरेजा स्टेट मिडिया प्रभारी
घरौंडा : 15 जुलाई-कौशिक
युवा बोलेगा मंच की मीटिंग आज एक मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता मंच के प्रदेश अध्यक्ष जेपी शेखपुरा ने की और मुख्य अथिति के तौर पर शिवकुमार आर्य जी ने शिरकत की। मीटिंग के दौरान मंच द्वारा  नियुक्तिया की गई
-   आत्मजीत मान स्टेट किसान प्रकोष्ठ प्रभारी,रोहित दुरेजा स्टेट मिडिया प्रभारी,हर्षित जयहिन्द स्टेट सोशल मिडिया प्रभारी,जगपाल स्यान घरौंडा शहरी अध्यक्ष,वेदप्रकाश सेठी  घरौंडा शहरी उपाध्यक्ष,परवीन वर्मा सचिव और घरौंडा मिडिया सहयोगी,जसबीर सिंह मंड खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष,कुलदीप जांगड़ा शहरी सोशल मिडिया सहयोगी,अजय जांगड़ा अनोखा कालोनी प्रधान,कबीर चुघ तेलु राम कॉलोनी प्रधान,विशाल सैनी रामनगर प्रधान,अंकुश कौशिक ब्राम्हण कॉलोनी प्रधान,विक्रम पाल सोशल मिडिया अनुशासन समिति अध्यक्ष 
 अनुशासन कमेटी के पांच मेंबर-
योगेंद्र शर्मा अध्यक्ष, बलदेव मंड सदस्य,शिव कुमार आर्य सदस्य,बरखा पालीवाल सदस्य, हर्ष सदस्य
मीटिंग के समापन होने के बाद अनाज मंडी के चोंक पर गौ-चरण भूमि खाली करने के लिए अनशन कर रहे संत गोपाल दास के समर्थन में नारेबाजी हुई और हरियाणा सरकार से गोपाल दास की रक्षा के लिए और उनकी मांग पूरी करने के लिए आवाज उठाई। इस मोके पर हल्का अध्यक्ष शेरू विग, रोबिन, अमजद, शेरे प्रताप, संदीप, विकास व अन्य मौजूद रहे।  

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...