घरौडा: 30 सितम्बर
-PARVEEN KAUSHIK


रावण दहन कार्यक्रम में समाजसेवी राजकुमार राणा ने मुख्यअतिथि, लाला सोहनलाल गुप्ता व सुशील गर्ग मंडी प्रधान ने सम्मानीय अतिथि के रूप में शिरकत की।। मुख्यअतिथि राजकुमार राणा ने कहा कि बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, अच्छाई से बहुत ही छोटी होती है। रावण ने अभिमान के चलते श्रीराम को तुच्छ समझा और श्रीराम ने रावण का अंत किया।
रावण दहन स्थल पर पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष कस्बे से हजारों की संख्या में स्त्री, पुरूष, बच्चे व बुजुर्ग रावण दहन देखने के लिए पहुंचें। जीटी रोड़ पर बने ओवरब्रिज पर हजारों की संख्या में लोग जीटी रोड़ किनारे खड़े हुए थे। इसके साथ ही दहन स्थ्ल लोगों से खचाखच भरा हुआ था। जिसको जहां जगह मिल रही थी, वह वहीं पर खड़ा होकर दहन का नजारा ले रहा था। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष लगभग 10 हजार लोग मेला देखने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलों में आग लगी तो लोगों की भारी भीड़़ रावण के पुतले के अवशेष उठाने के लिए दौड़ पड़े। इस मौके पर कमेटी प्रधान सतीश कुच्छल, क्लब प्रधान मुनीष गुप्ता, डॉ. वेदप्रकाश, मास्टर खुशीराम, रामनिवास धीमान, रमेश धीमान, कमल धीमान, सुरेंद्र पांचाल आदि मौजूद रहे।
बॉक्स
धर्मबीर कॉलोनी में बच्चों ने फूंका रावण का पुतला-
न्यू बाल एकता कल्ब के छोटे-छोटे बच्चों में दशहरा पर्व मनाने के लिए लगभग एक माह से तैयारी में जुटे हुए थे और स्वयं उन्होंने रावण का निमार्ण किया। दशहरे पर्व पर बच्चों में पूरा उत्साह नजर आ रहा था और उन्होंने वार्ड नं0 तीन की सभी गलियों में शोभायात्रा निकाली। बाद में उन्होंने रेलवे स्टेशन के पास रावण का दहन किया। कार्यक्रम को देखने के लिए भारी संख्या में महिला-पुरूष मौजूद रहे और उन्होंने रावण की पूजा अर्चना भी की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयभगवान ने कहा कि दशहरे का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। इसलिए इस दिन हर मनुष्य ने अपने जीवन की एक बुराई छोडऩे का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर पार्षद रामसिंह, जयनारायण व समाजसेवी श्यामपाल सहित अन्य व्यक्तिगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment