युवा कार्यकत्र्ताओं ने की न्याय को लेकर पूर्व सी.एम. व सांसद से मुलाकात
करनाल, प्रवीण कौशिक

जिला परिषद सदस्य दीपक त्यागी वार्ड नंबर-19 को एक मामले में गिरफतार कर जेल भिजवाने को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं में रोष जाहिर है। पुलिस प्रशासन द्वारा झूठे केस में फंसाकर जिला परिषद सदस्य दीपक त्यागी वार्ड नंबर-19 को जेल में भेजने से गुस्साए युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्षों ने पूर्व सी.एम. भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा से मुलाकात की। उन्होंने पूर्व सी.एम. व सांसद दीपेंद्र हुड्डा को जिला परिषद सदस्य दीपक त्यागी के मामले के बारे में भी अवगत करवाया। पूर्व सी.एम. व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने युवा कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षकों को कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जाऐगी। इधर युवा कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने भी चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि जल्दी ही दीपक त्यागी को रिहा नही किया गया तो युवा कांग्रेस कार्यकत्र्ता पूरे प्रदेश भर में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र के जिलाध्यक्ष हरप्रीत चिममा, यमुनानगर जिलाध्यक्ष प्रदीप बिंदरा व नीलोखेड़ी हल्काध्यक्ष अमित बराना ने बताया कि जिला परिषद दीपक त्यागी को झूठे केस में फंसाया जा रहा है। यदि सरकार ने इस मामले में न्याय नही किया तो सांसद दीपंद्र हुड्डा व प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू के नेतृत्व में सी.एम. सिटी के साथ-साथ अन्य जिलों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाऐगा। हल्काध्यक्ष अमित बराना ने कहा कि सरकार विपक्ष को दबाने का काम कर रही है। सरकार द्वारा अपने विधायकों को क्लीन चिट दे दी जाती है। लेकिन विपक्ष के नेताओं को झूठे केसर में फंसाया जा रहा है। इस मौके पर जिला पार्षद दीपक त्यागी के परिजन संदीप त्यागी, यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू, नीलोखेड़ी हल्काध्यक्ष अमित बराना, कुरुक्षेत्र के जिलाध्यक्ष हरप्रीत चिममा, यमुनानगर जिलाध्यक्ष प्रदीप बिंदरा, अंबाला जिलाध्यक्ष सिमरण, घरौंडा हल्काध्यक्ष विनित, जिला परिषद सदस्य सचिन बुढऩपुर, गुरप्रीत थल, पंकज गाबा, गुरविंद्र सिंह, हरबंस सिंह, धर्मबीर सिकरी, सुमित बुटाना, अमित अरजाहेड़ी, सतीश अंसध समेत कई यूवा कांग्रेस के कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment