सेरधा गाँव में हिरासत से छूटने के बाद सांसद सैनी की प्रतिक्रिया ,टेंट उखाड़ने ,जलाने वालो पर कार्यवाही की वजाय जनप्रतिनिधि को बंधक बनाना लोकतंत्र की हत्या
कैथल /कुरुक्षेत्र : प्रवीण कौशिक
कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद राजकुमार सैनी ने कहा की प्रदेश की अमन शांति और भाईचारे को खंडित करने वाले शरारती तत्व फिर से प्रदेश का महौल बिगड़ना चाहते हैं ! गाँव सेरधा में कार्यक्रम रद्द होने और धारा 144 के उलघन के चलते हिरासत में लिए जाने से छूटने के बाद आज यंहा जारी बयान में सैनी ने भाजपा सरकार के साथ प्रशासन को भी निशाने पर लिया ! सैनी ने कहा की जाति विशेष के कुछ गुण्डातत्वो ने सरकार बैठे कुछ लोगो के साथ मिलकर कार्यक्रम को रद्द्द करने की साजिश रची ! सांसद सैनी ने स्पष्ट कहा की पुलिस और प्रसाशन टेंट में आग लगाने वाले,,कार्यक्रम के दौरान लोगो को पत्थर मारने वाले पर कार्यवाही करने की बजाय जन प्रतिनिधि को बंधक बना लिया जो दुर्भाग्यपूर्ण है ! सैनी ने कहा की लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है,हम शांतिपूर्ण ढंग से जनसभा कर रहे थे शरारती तत्वों ने महौल बिगाड़ने के उदेश्य से आम जनता को भड़काकर हिंसा का प्रयास किया ! राजकुमार सैनी ने कहा की वे आमजनमानस के अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं और उनकी जंग अंतिम साँस तक जारी रहेगी !
बॉक्स
गीदड़ भभकियों से नहीं डरेंगे ,दबंगो को समय आने पर देंगे मुंहतोड़ जबाब
कुरुक्षेत्र सांसद राजकुमार सैनी ने कहा की जाति विशेष के मुट्ठीभर लोगो ने पहले सियासी खेल खेलकर गैरकानूनी ढंग से आरक्षण लिया ,जब माननीय सर्वोच्चतम न्यायालय ने उसे रद्द कर दिया फिर हिंसा पे उतरे जब आम जनता इनके खिलाफ आवाज उठाती हैं तो उन्हें निशाना बनाया जाता है ! सैनी ने कहा 26 नवंबर को जींद की धरती पर लोकतंत्र सुरक्षा मंच के बैनर तले समानता का महाकुंभ होगा जिसका न्योता देने वे सेरधा गए थे जंहा घटना घटी ! उन्होंने कहा की वे गीदड़ भभकियों ,दहशतगर्दी ,धमकियों के बावजूद आम जनता के अधिकारों के लिए लड़ेंगे ! सैनी ने कहा की समय आने पर इन्हे मुंहतोड़ जबाबा दिया जाएगा !
बॉक्स
गुण्डातत्वो पर कार्यवाही की बजाय अपनी खाल बचाने को पुलिस प्रशासन ने किया नजरबन्द
साँसद राजकुमार सैनी ने कहा की हंगामा करने वाले टेंट उखाड़ने वाले ,आग लगाने वाले शरारती तत्वों पर कार्यवाही की बजाय प्रशासन पुलिस

अपनी खाल बचाने को कानून का हवाला देकर धारा 144 लगाकर हमे नजरबन्द किया ! उन्होंने कहा की प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या करने वाले प्रजातंत्र का गला घोंटने वालो के हाथ मजबूत हैं ,सैनी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला पीटा है !
No comments:
Post a Comment