10000

Thursday, 21 September 2017

महाराजा अग्रसेन जयंती पर बैंड बाजों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

घरौंडा : प्रवीण कौशिक।



अग्रवाल युवा संगठन एवं अग्रवाल युवा सभा घरौंडा की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती पर बैंड बाजों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। साथ ही, समाज के लोगों को एकजुटता का भी संदेश दिया गया। 
गुरूवार को अग्रवाल समाज द्वारा महाराज अग्रसेन जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा रेलवे रोड से शुरू होकर नई अनाज मंडी, रेलवे रोड़, मंडी मनीराम, तकिया मार्किट, एसडी मंदिर चौंक, मेन बाजार व मंडी दीप चंद से होती हुई क युनिटी हाल पहुंची। शोभा यात्रा में जहां मनमोहक झांकियों ने लोगों का मनमोहा, वहीं शिव-पार्वती व राधा-कृष्ण के स्वरूप में कलाकारों ने धार्मिक भजनों पर अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। अग्रवाल युवा संगठन के प्रधान प्रवीन गुप्ता ने कहा कि महाराज अग्रसेन एक समाज के ही नही बल्कि सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वालों में से है। उन्होंने समाज की उन्नति व प्रगति के लिए अनेक कार्य किए। महाराजा अग्रसेन जयंती हर वर्ष बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि आज अग्रवाल समाज महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चल रहा है। 
फोटो केप्शन-घरौंडा रेलवे रोड़ से गुजरती शोभा यात्रा तथा प्रस्तुति देते कलाकार 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...