10000

Thursday, 21 September 2017

रामलीला में राम जन्म का सुंदर मंचन

घरौंडा : 21 सितम्बर---PARVEEN KAUSHIK

श्री रामलीला कमेटी एवं आदर्श ड्रामेटिक क्लब की ओर से आयोजित रामलीला में राम जन्म का सुंदर मंचन किया गया। जिसकी शुरूआत कमेटी के संरक्षक रमेश कुमार गुप्ता ने किया और श्री राम जन्म के महत्व पर प्रकाश डाला। 
बुधवार को नई अनाज मंडी रोड स्थित रामलीला ग्राउंड में श्री रामलीला कमेटी एवं क्लब की ओर से आयोजित रामलीला में कलाकारों ने दर्शाया कि अयोध्या राज्य में दशरथ को कोई भी संतान नही थी। दशरथ ऋषि मुनियों के पास जाते है और अपनी समस्या का व्याख्यान देते है। जिसके बाद ऋषि मुनी उनको संतान प्राप्ति यज्ञ के लिए कहते है और यज्ञ के बाद कौशल्या को राम, सुमित्रा को लक्ष्मण व कैकेयी को भरत व शत्रुघ्न पुत्र की प्राप्ति होती है। राम जन्म पर हर्र्षाेल्लास दिखाई देता है और लोग राजा दशरथ को बधाई देने के लिए पहुंचते है। चारों पुत्रों के बड़े होने पर उनको शिक्षा के लिए गुरूकुल भेजते है। जहां चारों बालक धनुर्विद्या, शास्त्र व अन्य विधाओं में परिपूर्ण होते है। गुरू के आशीर्वाद से ही राम ताड़का का वध करते है। गुरू विश्वामित्र को जब राजा जनक के दरबार में सीता स्वयंवर की सूचना मिलती है तो वे रामलखन के साथ जनकपुरी की ओर चल देते है। इस मौके पर कमेटी प्रधान सुशील कुच्छल, मोहन गुप्ता, रमेश धीमान, रामनिवास विश्वकर्मा, देवेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र पांचाल, चंद्रपाल राणा, कमल धीमान, विक्की, रवि, कुशलपाल, समुंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...