10000

Tuesday, 12 September 2017

आरपीआईआईटी बसताड़ा में जेसीआई के तत्वाधान में इंट्रप्रेनुर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

घरौंडा : प्रवीन कौशिक

आरपीआईआईटी बसताड़ा में जेसीआई के तत्वाधान में इंट्रप्रेनुर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें जेसीआई  के पायलट फैकल्टी के इंजीनियर शेली चौधरी ने बतौर मुख्यवक्ता शिरकत की और छात्रों को इंट्रप्रेनुर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवा छात्रों को बताया कि इंट्रप्रेनुर एक व्यवसाय नहीं बल्कि लाइफ स्टाइल है। 
मंगलवार को आरपीआईआईटी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यअतिथि जेसीआई के जोनल प्रेजीडेंट दीदार जीत सिंह,संस्थान के निदेशक डॉ. सौरभ गुप्ता, सचिव भरत सिंघल, ने दीप प्रज्जवलित करके की। 
मुख्य वक्ता इंजीनियर शैली चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आपको बिजनेसमैन नहीं इंट्रप्रेनुर बनना हैं। इसके लिए छात्रों को नया आइडिया लेकर बिना असफलता के डर के मार्किट में अपनी टीम के साथ उतरना होगा। जिस टीम का  लक्ष्य भी सपनों के साथ-साथ सफलता के लिए मेहनत करने का मादा हो, तभी हम अपने जीवन मे बदलाव ला सकते हैं। इंट्रप्रेनुर एक व्यवसाय नहीं बल्कि लाइफ स्टाइल है। जो इसको अपनाता है वो ही जीवन में सफल होता है। मुख्यअतिथि दीदार जीत सिंह लोटे ने युवा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जूनियर चेम्बर इंटरनेशनल जेसीआई विश्व के 115 देशों में प्रशिक्षण कार्य कर रहा है और करनाल में आरपीआईआईटी  के साथ मिलकर कार्य करेंगे। वहीं कॉलेज के प्रो.अरुण कुमार जिंदल को जेसीआई आरपीआईआईटी करनाल का प्रधान पद की शपथ दिलवाई गई। नवनियुक्त प्रधान ने सभी संस्था के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया व विश्वास दिलाया कि जेसीआई के साथ मिलकर हमारा संस्थान इस कारवां को चरम सीमा तक लेकर जाएगा।  सचिव भरत सिंघल ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ सामाजिक कार्य मे भी बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। इस मौके पर जेसीआई जिला करनाल के प्रधान गौरव आहूजा, प्रॉजेक्ट डायरेक्टर अनिल बत्रा, प्रो.अरुण जिंदल, प्रो.कपिल मोंगा, प्रो. विमल कला, संदीप कुमार, डॉ शमशेर सिंह, नीरज आहूजा उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...