10000

Tuesday, 5 September 2017

जीवन का सार केवल भागवत ग्रंथ के अंदर ही विद्यमान है: अमरेन्द्र

घरौंडा: प्रवीण  कौशिक





श्री कृष्ण प्रेमी सेवा मंडल द्वारा देवी मन्दिर, रेलवे रोड, घरौंडा में 3 सितम्बर से 9 सितम्बर तक श्री कृष्ण प्रणामी संप्रदाय के आध्प्रवर्तक महामति स्वामी श्री प्राणनाथ जी के चतुर्थ शताब्दी महोत्सव के किया जी रहा है। जिसके तीसरे दिन में अमरेन्द्र सिंह  उपलक्ष्य में साप्ताहिक श्री मदभागवत कथा का आयोजनजी ओ.एस.डी.-मुख्यमंत्री-हरियाणा सरकार ने पहुँच कर ठाकुर जी की आरती की और श्री मद्भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि जीवन का सार केवल भागवत ग्रन्थ के अंदर ही विद्यमान है।

इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्षा महिंद्रा चौहान जी एवं भाजपा घरौंडा मंडल के विस्तारक राजेन्द्र ,सुरेन्द्र जैन,मदन लाल ,कमलजीत शर्मा ,कुलदीप ठाकुर,मंगल सिंह,कुलबीर सिंह,राकेश राणा, राज सिंह, रिंकू राणा,मुकेश राणा एवं आयोजक समिति के सदस्य मि_ू राणा, सीमा राणा, पिंकी राणा,राधा राणा,प्रीती राणा,रीतू राणा,नेहा,अक्षिता,पूजा,सुनील,निहाल,मंजू,कृष्णा,कमलेश आदि उपस्थित रहे। कथा सत्र के दौरान 8 सितम्बर को रात्रि 8 बजे भजन-संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमे मुख्य रूप से गायक राजीव लोचन, मणि कुमार ( सिक्किम ) एवं सीमा राणा,ज्योति राणा घरौंडा मुख्य भूमिका निभायेंगे और इसी भजन संध्या में करनाल के सांसद श्री अश्वनी चोपड़ा जी की धर्मपत्नी किरन चोपड़ा जी शिरकत करेंगी।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...