घरौंडा: प्रवीण कौशिक
घरौंडा की मंडी मे आज मार्केट कमेटी के चैयरमैन रमेश बैरागी ने स्टाफ
सहित मंडी का दौरा किया। जहां वे आढतीयों की दुकानों पर गये व वहां तुल
कि तौल मे कोई कोताही नही बरती जा रही है। बैरागी ने बताया कि किसानों कर
फसल का पूरा मुल्य देने के लिये सरकार कृत संकल्प है। किसानों को मंडी मे
कोई परेशानी नही आने दी जायेगी। सरकार किसानों की हर सुविधा का ध्यान रख
रही है। इस अवसर पर उनके साथ सचिव नरेश कुमार मान व स्टाफ के सदस्यों
इलावा आढती भी मोजूद रहे।
No comments:
Post a Comment