10000

Tuesday, 12 September 2017

खुले में शौच करना स्वास्थ्य के लिए जितना हानिकारक है: नरवाल

नगरपालिका घरौंडा ने अपने जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत



लोगों को खुले में शौच न करने के प्रति किया जागरूक

घरौंडा : प्रवीण कौशिक
नगरपालिका घरौंडा ने अपने जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों को खुले में शौच न करने के प्रति जागरूक किया। जिसमें अभिनय आर्ट ग्रुप ने सरकारी स्कूलों व भ_ा कालोनी में शौचालय बनाओं-बीमारी भगाओं नाटक का मंचन कर लोगों को खुले में शौच से होने वाली हानियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में नपा प्रधान सुभाष गुप्ता ने मुख्यरूप से शिरकत की। 
मंगलवार को नगरपालिका घरौंडा सचिव देवेंद्र नरवाल की अगुवाई में जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व भ_ा कालोनी में अभिनय आर्ट ग्रुप के कॉर्डिनेटर तेजबीर धनखड़ व डायरेक्टर रवि सैनी के निर्देशन में तैयार नुक्कड़ नाटक शौचालय बनाओं-बीमारी भगाओं में समाज की वास्तविक स्थिति को दर्शाया गया। 
नपा सचिव देवेंद्र नरवाल ने छात्रों व कालोनिवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खुले में शौच करना स्वास्थ्य के लिए जितना हानिकारक है, उतना ही महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा के लिए भी खतरा है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए गंदगी से बचना जरूरी है। सबसे अधिक गंदगी शौच के माध्यम से फैल रही है। मक्खियां हमारे भोजन पर बैठती हैं तथा वही मक्खियां शौच पर बैठती हैं। इस प्रकार गंदगी फैलती है। इससे अनेक रोग फैलते हैं, इसलिए खुले में शौच बिल्कुल बंद करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में जानते है, जरूरत है तो सोच बदलने की। वहीं नपा प्रधान सुभाष गुप्ता ने कहा कि शहर के सभी वार्ड खुले में शौच मुक्त घोषित किए जा चुके है। लोगों को शौच आदि के लिए किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए शहर के 14 सार्वजनिक स्थानों पर सुलभ शौचालय टाइप शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है। जिनमें से 5 शौचालय का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। कार्यक्रम के अंत में नगरपालिका सचिव ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया। 
इस मौके पर ओडीएफ कॉर्डिनेटर रेनूभूषण, राजेश पुंडरी, सफाई निरीक्षक राजीव गोयल, पार्षद विक्रमजीत चौहान, अनिल, सहयोगी कलाकार शेम वायरस, गुरनाम चौहान कुटेल, साक्षी करनाल, अरविंद एवी, अलिशा लोहाट, तनिशा लोहाट, पूजा राणा, अशोक कुमार, विजय कश्यप, कर्मचारी आनंद, रोहताश सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...