घरौंडा : प्रवीण कौशिक
नई अनाज मंडी में धान की आवक जोरों पर है। पिछले साल के मुकाबले मंडी में लगभग साढ़े 85 हजार धान की आवक ज्यादा हुई है। साथ ही किसानों को उनकी फसल का दाम पिछले साल के मुकाबले बहुत ही अच्छा मिल रहा है। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से सरकारी खरीद भी शुरू नही हो पाई है।
पिछले लगभग एक सप्ताह के अंदर मंडी में 1509 धान की आवक में जबरदस्त इजाफा हुआ है। जिससे आढ़तियों की दुकानों के आगे धान के ढेर लगे हुए है। मार्किट कमेटी से प्राप्त आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पिछले वर्ष 19 सित बर तक मंडी में केवल 15 हजार 185 क्विंटल धान की आवक हुई थी। जबकि इस वर्ष 19 सित बर तक मंडी में 90 हजार 7065 क्विंपटल धान हुंच चुकी है। जो पिछले साल के मुकाबले लगभग साढ़े 85 हजार क्विंटल ज्यादा है। इस साल आवक बढ़ी है तो धान के दाम भी पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है। जहां पिछले वर्ष किसानों की धान 1700 से 1800 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बिकी थी, वहीं इस वर्ष किसानों की धान 2200 से 2300 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही है।
मार्किट कमेटी सचिव नरेश मान का कहना है कि मंडी में अभी 1509 की आवक शुरू हुई है और यह ओर भी ज्यादा बढ़ेगी। किसानों की धान को राइस मिलर खरीद रहे है। हालांकि सरकारी खरीद एक अक्तूबर से शुरू होगी। मंडी में धान के दाम 2300 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंचें है और पिछले साल की तुलना में धान भी कहीं ज्यादा पहुंच रही है। जिससे किसानों को काफी फायदा मिला है। खेेतों में धान का अच्छा उत्पादन हुआ है।
No comments:
Post a Comment