BY- PARVEEN KAUSHIK
घरौंडा: 22 सितम्बर
गांव कालरम में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत प्लाट न मिलने पर ग्रामीणों ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को मांग पत्र सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर कार्यालयों के चक्कर काट रहे है लेकिन उनकी समस्या का समाधान नही हो पाया है।
शुक्रवार को गांव कालरम की महिला बबली देवी, संतोष देवी, मेमो, बीरों, सुभाष आदि ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश शर्मा को सौपें गए मांग पत्र में बताया है कि उन्हें महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत प्लॉट दिए गए थे। लेकिन उन्हें आज तक भी उन्हें प्लॉट नही मिल पाए है। जिसको लेकर उन्होंने कई बार पंचायत व अन्य अधिकारियों से बातचीत की है लेकिन उनकी समस्या का कोई भी समाधान नही हो पाया है। जिससे कार्यालयों के चक्कर काटकर परेशान हो चुके है। उन्होंने बीडीपीओ से मांग की कि उन्हें प्लॉट दिलवाए जाए और उसके रजिस्ट्री भी उनके नाम करवाई जाए। वहीं बीडीपीओ राजेश शर्मा ने ग्रामीणों की आश्वास्त किया कि उनकी समस्या के समाधान के लिए हर प्रकार से संभव प्रयास किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment