10000

Friday, 15 September 2017

कैंडल मार्च निकाला।

 घरौंडा : प्रवीण कौशिक 


आज शाम युवा बोलेगा मंच के कार्यकर्ताओं ने घरौंडा मनीराम मंडी से रेलवे रोड पर स्थित देवी मंदिर तक मौन धारण करके कैंडल मार्च निकाला। इस कैंडल मार्च का उद्देश्य प्रद्युमन की हत्या होने पर प्रद्युम्न के परिजनों को उचित न्याय मिले और कातिलों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। इसी दौरान मंच के संरक्षक मास्टर योगेंद्र शर्मा ने स्कूली प्रशासन से अपील की करते हुए कहा कि स्कूल प्रशासन बच्चों की सुरक्षा के प्रति सचेत रहें और जिस तरह मां-बाप अपने बच्चों को स्कूल में भेजते हैं उसी तरह स्कूली प्रसाशन का भी फर्ज बनता है बच्चों की सुरक्षा करना और उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाना। मंच के किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष आत्मजीत मान ने बताया कि इस हादसे के बाद युवा बोलेगा मंच के कार्यकर्ता अपने आसपास के स्कूलों में जाकर स्कूल का उचित तरीको से दौरा कर रहे हैं और स्कूली प्रशासन से भी अपील करते हैं कि बच्चों के प्रति किसी भी तरीके की लापरवाही ना बरती जाए। इस दौरान मंच से हर्षित जयहिन्द, जगपाल स्यान, वेदप्रकाश सेठी, प्रवीण वर्मा, कुलदीप जांगड़ा, विशाल सैनी, चांदी, भूपेंद्र यादव, रमन, सुनीता निशु, कृष आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...