10000

Friday, 15 September 2017

हिंदी दिवस सम्मान समारोह का आयोजन

हिंदी साहित्य, समाजसेवा, अध्यापन व पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सम्मानित किया।
घरौंडा : प्रवीण कौशिक 
वीएचसीए फाउंडेशन की ओर से हिंदी दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समारोह की मुख्यअतिथि एसडीएम घरौंडा वर्षा खंगवाल ने हिंदी साहित्य, समाजसेवा, अध्यापन व पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सम्मानित किया। साथ ही वीएचसीए के संस्थापक डॉ. मुकेश अग्रवाल की पुस्तक सिर्फ एक मानव हूं मैं, का भी विमोचन किया गया। इस मोके पर फांऊडेशन के संस्थापक डा० मुकेश अग्रवाल का जन्म दिन भी हिन्दी दिवस के रूप मे मनाया गया।
गुरूवार की देर सायं वीएचसीए फाउंडेशन की ओर से आयेाजित हिंदी दिवस स मान समारोह की शुरूआत मु यअतिथि एसडीएम वर्षा खंगवाल, स माननीय अतिथि नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता, साहित्य सांझा मंच के अध्यक्ष डॉ. अशोक भाटिया, कार्यक्रम अध्यक्ष वैद्य हरिकृष्ण अग्रवाल, संस्थापक डॉ. मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष अनुराधा अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित करके किया। मंच संचालन राधेश्याम भारतीय एवं मदनलाल ने किया। हरियाणा के वरिष्ठ साहित्यकार अमृतलाल मदान को हिंदी गौरव स मान, डॉ. ओमप्रकाश करूणेश को हिंदी भूषण स मान, डॉ. ज्ञानी देवी को हिंदी रत्न एवं हरपाल सिंह को हिंदी श्री स मान से नवाजा गया। वहीं हिंदी अध्यापक भगवानदास, विक्रम, संगीता शर्मा, पद्माजंलि, ईश्म सिंह, कवि कृष्ण निर्माण, गुलाब पांचाल जोशी, कृष्ण स्टौंडी के साथ-साथ समाजसेवी कृष्ण डाहरिया, डॉ. यशपाल चौहान, वेदप्रकाश गुप्ता, राजेंद्र जैन सहित पत्रकारिता जगत के कलमकारों को स मानित किया गया।  समारोह में मु यवक्ता डॉ. अशोक भाटिया ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं एसडीएम वर्षा खंगवाल ने कहा कि ङ्क्षहदी अध्यापकों को विद्यार्थियों की वर्तनी पर ध्यान देना चाहिए और प्रशासनिक कार्य अधिक से अधिक हिंदी में होने चाहिए। तभी हिंदी का भला हो सकता है। 



इस मौके पर जेपी शर्मा,रामकुमार आत्रेय, जोगिंद्र गुप्ता, सुभाष शर्मा कवि, मोहिंद्र सोनी, राजेश गर्ग, राजेश जैन, निर्मल, राजबाला, इंदु, अनिल कुमार एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...