10000

Monday, 25 September 2017

जीन्द मे पलवल के शिवम और धीरज ने पर्चम लहराया. / नेशनल का टिकट पक्का किया.

 BY-PARVEEN KAUSHIK 
पलवल--
जीन्द मे 23-24 सितम्बर को हुए student olympic state Games मे पलवल के शिवम और धीरज ने chess me बाजी मार कर नेशनल का टिकट पक्का कर लिया. इस दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे 18 जिलो के लग्भग 180 खिलाडियो ने भाग लिया था जिसमे अन्डर -22 मे शिवम अग्ग्रवाल ने दुसरा स्थान (रजत पदक)  और धीरज चौधरी ने तिसरा स्थान (कन्स्य पदक)  हसिल किया. 
ये खिलाड़ी 6-8 october  को नेशनल प्रतियोगिता के लिये हरिद्वार जाएंगे.-शिवम अग्ग्रवाल ने अपनी जीत का श्रेय पलवल मे हुए चेस प्रतियोगिता को पलवल के खिलाड़ी  प्रदेश मे नये किर्तीमान बना रहे है

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...