10000

Tuesday, 19 September 2017

बहानेबाज विद्यार्थी कभी जीवन में सफल नहीं होते।-एस.डी.एम.

घरौंडा : प्रवीण कौशिक


गांव अराइपुरा के रा.वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एस.डी.एम.वर्षा खंगवाल ने मन की बात कार्यक्रम के तहत बच्चों से बातचीत की तथा उनका सामान्य ज्ञान परखा। उन्होनें बच्चों से पढ़ाई के लिए समय प्रबंधन सहित भाषा की शुद्धता के लिए व्याकरण की तरफ विशेष ध्यान देने का आह्वान करते हुए कहा कि एक आदर्श विद्यार्थी के जीवन में बहानों के लिए कोई स्थान नहीं होता। बहाने बनाने वाले विधार्थी कभी शिक्षकों के दिलों में जगह नहीं बना सकते। 
मंगलवार को गांव अराईपुरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचनें पर खंड शिक्षा अधिकारी महाबीर सिंह, प्रिंसीपल जनक दुलारी, मु याध्यापक महीपाल राणा सहित अन्य सदस्यों ने एसडीएम का स्वागत किया। समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। प्राध्यापक अनिल कुमार ने स्कूल की संक्षिप्त रिपोर्ट एस.डी.एम.के सामने पेश की। प्राध्यापक राजेश कुमार, गुरप्रीत सिंह, रविन्द्र कुमार व प्राध्यापिका सुमन ने बच्चों से नैतिक मूल्यों के बारे में बातचीत की तथा उनसे आदर्श विधार्थी बनने का आह्वान किया। पंजाबी शिक्षक नरेश सैनी ने भोजपुरी गीत के माध्यम से बच्चों से मेहनतकश लोगों का आदर व मदद करने का आह्वान किया। प्राध्यापक रविन्द्र कुमार ने मंच संचालन करते हुए एस.डी.एम.को लड़कियों की रोल मॉडल बताते हुए छात्राओं से उनकी तरह उच्च शिक्षा लेने का संदेश दिया।
एस.डी.एम.ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बहानेबाज विद्यार्थी कभी जीवन में सफल नहीं होते। विद्यार्थी जीवन में समय प्रबंधन का बडा महत्व है। समय की कद्र न करने वाले युवा जिंदगी में बहुत पीछे रह जाते हैं। उन्होने बच्चों से अंग्रेजी विषय की ओर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होनें कहा कि आज के युग में सफलता के लिए अंग्रेजी पर पकड़ होना बहुत जरुरी है। इसके लिए बच्चे अखबार पढऩे की आदत डालें। एस.डी.एम.ने छात्राओं से भी बातचीत की तथा उन्हे जरूरी टिप्स दिए। वहीं प्रिंसीपल जनक दुलारी ने स्कूल के विधार्थियों से मन की बात करने के लिए एस.डी.एम.वर्षा खंगवाल का आभार व्यक्त किया। उन्होनें बच्चों से अधिकारी द्वारा बताई गई बातों पर अमल करने का आह्वान किया।
इस मौके पर प्राध्यापक दलबीर मान,विक्रम सिंह,कुलजिन्द्र कौर,समे सिंह,भीम सिंह राणा,प्रदीप पान्नू,अध्यापक सुरेंद्र कुमार,राजबाला,महिन्द्र सिंह, राजकुमार व एल.ए.शमशेर सिंह, प्राध्यापक राजेश कुमार, अनिल कुमार, महिंद्र कुमार पी.टी.आई व गणेश कुमार सहित छात्र मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...