
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
घरौंडा के नाले को अगर खुनी नाले की संज्ञा दे दी जाये तो शायद गलत नही होगा। क्योंकि इस नाले की ओर से प्रशासन लापरवाही बरत रहा है। आये दिन कोई न कोई पशु इस नाले की भेंट चढ रहा है आज भी एक गाय इस नाले की भेंट चढते चढते बची। ज्ञात रहे कि इसी नाले मे एक बच्चे की लाश कुछ समय पहले मिली थी । प्रशासन ने बडे बडे वादे उस समय जनता से किये थे। इसके बाद वही ढाक के तीन पात। क्योंकि नाले की सफाई हुये महीनों बीत जाते हैं जिसके कारण पशु दलदल मे फंस जाते हैं।


बाद भी प्रशासन द्वारा यहाँ कोई कार्यवाही नही हुई। इस मौके पर संस्था के सदस्य व कालोनी वासी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment