PARVEEN KAUSHIK--
घरौंडा :

बृहस्पविार को शारदीय नवरात्र पर वैभव लक्ष्मी मंडल ज्वाला जी की ज्योत लेकर पहुंचा। बीएमए रोजगार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय पवन अग्रवाल व अन्य लोगों ने ज्वाला जी ज्योति का स्वागत किया। अग्रवाल ने कहा कि हिंदू धर्म में पहले नवरात्र को शैलपुत्री देवी को समर्पित किया गया है। कुछ श्रद्धालु इन दिनों उपवास रखते हैं जिससे उनको मानसिक व आध्यात्मिक शक्ति मिलती है। महामाया की पूजा हर घर में पूरे विधि विधान से की जाती है। इस मौके पर रीना, सरला, सुनील, संजय, संदीप, पिंकी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment