10000

Wednesday, 20 September 2017

महिना भर भी सडको पर नहीं टिके प्लास्टिक के स्पीड ब्रेकर, दस लाख की लागत से लगे थे

घरौंडा – 
महिना भर भी सडको पर नहीं टिके प्लास्टिक के स्पीड ब्रेकर, दस लाख की लागत से लगे थे ब्रेकर . ध्वस्त हुए ब्रेकरो से हादसों का खतरा बढ़ा, टूटे ब्रेकरो से निकली लोहे की कीले राहगीरों के लिए हो सकती है घातक . नगरपालिका ने रोकी ठेकेदार की पेमंट, सडक पर बची लोहे की कीलो को हटायेगी टेक्निकल टीम .

            सडको पर तेज रफ़्तार दोड़ने वाले वाहनों की स्पीड पर अंकुश लगाने के लिए नगरपालिका ने शहर की मुख्य सडको और हाइवे के चोराहो पर स्पीड ब्रेकर लगवाये . विभिन्न सडको पर लगे करीब सौ स्पीड ब्रेकरो पर नगरपालिका ने दस लाख रूपये खर्च किये . स्पीड ब्रेकर लगने के बाद बेलगाम दोड़ने वाले वाहनों पर लगाम लगी थी जिससे हादसों का ग्राफ कम हुआ . लेकिन लाखो खर्च होने के बावजूद प्लास्टिक से बने स्पीड ब्रेकर एक महिना भी नहीं टिके . चंद दिनों में सडको पर लगे दर्जनों स्पीड ब्रेकरो के परखच्चे उड़ गए . हालत यह है की स्पीड ब्रेकर टूटने के बाद ब्रेकर की स्थान पर लोहे की कीले सडको पर दिखाई दे रही है . सडको पर बची लोहे के कीले राहगीरों और वाहन चालको के लिए घातक साबित होने लगी है . लोहे की कीलो के कारण रोजाना वाहनों के टायर पंक्चर होते है और दुर्घटनाये होती है . सडको पर टूटे फूटे दिखाई देने वाले स्पीड ब्रेकर अब लोगो के लिए राहत की बजाये आफत बन चुके है . स्पीड ब्रेकर टूटने के मामले को नगरपालिका अधिकारियो ने गंभीरता से लिया है और ब्रेकर लगाने वाले ठेकदार की पेमंट रोक दी है . लेकिन सडको पर बची हुई कीलो पर के बारे में कोई प्लानिंग तैयार नहीं की है . स्थानीय लोगो का आरोप है की स्पीड ब्रेकर घटिया मेटीरियल से बने हुए थे इसलिए दो सप्ताह के भीतर टूट फुट गए . शहरवासियो के मुताबिक सडक पर बची लोहे की कीले बेहद खतरनाक है और जानलेवा साबित हो सकती है . स्पीड ब्रेकर के बारे में सवाल पूछे जाने पर नगरपालिका सचिव देवेन्द्र नरवाल ने कहा की विभाग ने ठेकेदार की पेमंट रोक दी है और तकनीकी टीम को निर्देश दिए है की सडको पर बची हुई कीलो को जल्द हटाया जाए .

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...