18 अगस्त को बीडीपीओं घरौंडा को लिखित में शिकायत दी थी नही हुई कार्यवाही
कब्जाधारीयों के हौसले हुये बुलंद
एसडीएम ने दिये जांच के आदेश
खंड के गांव झींवरहेडी में गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा पंचायती भूमि पर
नाजायज कब्जा करने का मामला प्रकाश मे आया है जिसकी शिकायत घरौंडा की
एसडीएम वर्षा खंगवाल की गई है।
पता चला है कि शिकायतकर्ता ने शिकायत मे कहा है कि गांव का सरपंच अपने
स्वार्थ के लिए गांव में लोगो से लाखों रूपये की पंचायती जमीन पर कब्जा
करवा रहा है शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्होने इस मामले को लेकर 18 अगस्त
को बीडीपीओं घरौंडा को लिखित में शिकायत दी थी । जब कब्जाधारी ने पंचायती
जमीन पर कब्जा करने के लिए ईटें मंगवाई थी व नींव खोदी थी। लेकिन
बीडीपीओं ने कोई कारवाई नही की । जिससे कब्जाधारी के होसले बुलंद हो गए
और उसने छत डालने तक का मकान तैयार कर दिया । कारवाई न होते देख
शिकायतकर्ता ने इसकी लिखित शिकायत एसडीएम घरौंडा को दी । एसडीएम वर्षा
खगवाल ने तहसीलदार को मार्क करते हुए दो दिन के भीतर कारवाई करने के आदेश
देते हुए कहा कि अगर कारवाई न हो तो आप दोबारा मुझ से मिल सकते है।
No comments:
Post a Comment