घरौंडा: प्रवीण कौशिक
भारत विकास परिषद् शाखा बरसत की ओर से शिक्षक दिवस पर छात्र वंदन-गुरू
अभिनंदन कार्यक्रम में अभिनय आर्ट ग्रुप (कैमला) ने लघु नाटक ‘गुरू की
माने तो कभी न हारे’ का सुंदर मंचन कर जीवन में शिक्षकों की महत्ता व
मौजूदा हालत को चरितार्थ किया। कार्यक्रम में बीईईओ महाबीर सिंह ने बतौर
मु यअतिथि शिरकत करते हुए कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का
एक अहम और पवित्र हिस्सा है। हमें अपने गुरूओं का स मान करना चाहिए।
मंगलवार को गांव बरसत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भाविप शाखा
बरसत की ओर से आयोजित छात्र वंदन-गुरू अभिनंदन कार्यक्रम में अभिनय आर्ट
ग्रुप के संयोजक तेजबीर धनखड़ व डायरेक्टर रवि सैनी के निर्देशन तैयार
लघु नाटक गुरू की माने,तो कभी न हारे के मंचन में एक शरारती छात्र के
जीवन को दिखाया गया है। जब वह कॉलेज जाता है तो वहां पर भी प्राध्यापकों
से दुव्र्यवहार कर जुर्म का रास्ता अपना लेता है और अंत में उसे अपने
कर्मो के कारण जेल जाना पड़ता है। नाटक में जहां कलाकारों की कॉमेडी ने
दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया, वहीं मार्मिकता के साथ जीवन में
गुरूओं का महत्व का संदेश भी दिया। भाविप की ओर से मु यअतिथि महाबीर सिंह
ने रिटायर्ड अध्यापक कबीर शरण कैमला तथा स्कूल के अध्यापक नरेश राणा को
स्मृति चिन्ह के साथ स मानित किया। मु यअतिथि बीईईओ महाबीर ङ्क्षसह ने
कहा कि भारत में प्राचीन समय से ही गुरू व शिष्य परंपरा चली आ रही है।
लेकिन जीन का असली सलीका हमें शिक्षक ही सिखाते है और सही मार्ग पर चलने
के लिए प्रेरित करते है। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली
राधाकृष्णन के ज मदिवस पर शिक्षकों के प्रति स मान प्रकट करने के लिए
भारतभर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। वहीं उन्होंने भाविप व अभिनय आर्टग्रुप के कार्य की सराहना की और कहा कि दोनों की समाज को जागरूक करने का
काम कर रहे है। वहीं भाविप सरंक्षक संजीव वशिष्ठ व अध्यक्ष सुधीर कौशिक
ने कहा कि संस्था का यह कार्यक्रम गुरूओं को समर्पित है। स्कूल के
प्रिंसिपल अनिल कुंडू ने बच्चों को गुरू महत्व के बारे में समझाया।
शिक्षक हमें अज्ञानता रूपी अंधकार से प्रकाश की ओर लेकर जाते है। हमें
अपने गुरूओं का स मान करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में भाविप
पदाधिकारियों व बीईईओ महाबीर सिंह ने डायरेक्टर रवि सैनी सहित कलाकारों
को स मानित किया। वहीं संस्था ने मु यअतिथि को स्मृति चिन्ह देकर स मानित
किया।
इस मौके पर हेड मास्टर जयभगवान, प्राध्यापक सुखराज त्यागी, प्राध्यापिका
रितू मान, वीर भान, नरेश सैनी, नीलम, योगेश कुमार, बलबीर सिंह, कलाकार
सेम वायरस, टविंकल सक्सेना, पूजा राणा, रविंद्र बरसत, संदीप कुमार
इंद्री, साक्षी, गुरनाम कुटेल, अरविंद्र ए.वी., शाखा उपाध्यक्ष सुरेंद्र
सैनी, राजेश तोमर, ओमप्रकाश धीमान, रामेश्वर सैनी, जयपाल सैनी, रामफल
सैनी, राकेश प्रजापत, राजेश तंवर, सतपाल तोमर, संदीप, इंद्रजीत माटा आदि
मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment