10000

Monday, 11 September 2017

बिजली की तार टूटने से थमे रेल के पहिये


      घरौंडा-प्रवीण
 रेलवे द्वारा प्रस्तावित हाई स्पीड रेलवे ट्रेक ठप्प,  . दिल्ली अम्बाला रेलमार्ग की एक दर्जन से ज्यादा रेलगाड़िया हुई प्रभावित , पानीपत , करनाल व घरौंडा में रुकी ट्रेने . कई घंटो से रुकी सवारी गाडियों में पानी हुआ खत्म, पीने के पानी को तरसे यात्री . समाजसेवी संस्थाए जुटी पानी की आपूर्ति में, यात्रियों को करना पड़ सकता है लम्बा इन्तजार .

           रेल यात्रा यात्रियों के लिए अब सुहाना सफ़र होने की बजाये परेशानियों भरा बनता जा रहा है . देर शाम दिल्ली अम्बाला मुख्य रेल मार्ग पर पानीपत के दीवाना स्टेशन के पास बिजली की हाईटेंशन वायर टूट जाने के कारण रेल यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया . बिजली सप्लाई बाधित होने की वजह से इस रूट पर चलने वाली सभी रेलगाड़ियो को आसपास के स्टेशनों पर रोकना पड़ा . रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेक पर हर घंटे एक दर्जन के करीब गाडिया चलती है लेकिन बिजली सप्लाई ठप्प होने से सबके पहिये थम चुके है . आवागमन बंद होने के कारण अमृतसर से मुम्बई जाने वाली दादर एक्सप्रेस ट्रेन को घरौंडा स्टेशन पर रोकना पड़ा . सप्लाई फाल्ट के चलते दादर एक्सप्रेस पहले ही अपने निर्धारित समय से करीब दो घंटे देरी से चल रही थी . शाम करीब सवा सात बजे घरौंडा स्टेशन पर पहुची ट्रेन बीते करीब तीन घंटे प्लेटफार्म नम्बर एक पर खड़ी रही . रेल यातायात बाधित होने से से हजारो रेल यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है . कई घंटो से खड़ी ट्रेन में पानी खत्म हो चूका है . रेल यात्री पीने के पानी को तरस रहे है . शहर की सामाजिक संस्थाए पानी के ड्रम और कैम्पर लेकर स्टेशन पहुच चुकी है और यात्रियों को पीने का पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है . गोरतलब है की दिल्ली अम्बाला रेलमार्ग पर रेलवे विभाग हाई स्पीड ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है . इसके लिए इस ट्रेक पर 160 की स्पीड से ट्रेन चलाई भी जा चुकी है . लेकिन तार टूटने के बाद उत्पन्न हुए हालातो ने रेलवे के प्रबंधो की पोल खोल दी है . स्टेशन मास्टर सुधीर कुमार ने बताया की दीवाना के पास तार टूटने के कारण ट्रैफिक बंद हुआ है जिससे दर्जन भर रेलगाड़ियो पर असर पड़ा है .

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...