भारत विकास परिषद् घरौंडा शाखा ने ओपन अंताक्षरी प्रतियोगिता आयोजित
कराई। इस अवसर पर शाखा ने अपने पखवाड़े का समापन समारोह भी आयोजित किया।
कार्यक्रम का आरंभ विधिवत रूप से मुख्यअतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर के
किया गया। इस प्रतियोगिता में 9 टीमो ने भाग लिया। इस अवसर पर मंच संचालन
कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख ईश्वर गुप्ता व संजय शर्मा द्वारा किया गया।
सभी टीमो के बीच प्रतियोगिता को जीतने के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा रही
लेकिन अंत मे प्रथम स्थान टीम सरलता के आदेश गुप्ता और विकास जैन ने
प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर समर्पण टीम के पीयूष गुम्बर और आँचल गुम्बर
कनिका गर्ग और पर्ल और वंशिका भाटिया और तृप्ति जैन प्रतिभागी रही। इस
अवसर पर संस्कृति पक्ष प्रमुख कपिल गुप्ता ने पखवाड़े की रिपोर्ट सबके
सामने प्रस्तुत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजकुमार राणा ने
घरौंडा शाखा की सराहना करते हुए कहा कि घरौंडा शाखा समाज के सभी वर्गों
को जोडऩे का बेहतरीन कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम के अध्य्क्ष श्री
सुरेन्द्र सांदल संयोजक संगठन हरियाणा उत्तर रहे। कार्यक्रम में घरौंडा
नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुरेंदर सिंगला जी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर
शाखा अध्य्क्ष मोहिंदर सोनी ने कार्यक्रम में आये सभी सदस्यों व विशिष्ट
अतिथि गणो का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सचिव राहुल गर्ग, कोषाद्यक्ष वरुण
गुप्ता, महिला प्रमुख संगीता जग्गा सहित सभी परिषद सदस्य अपने परिवार
सहित मौजूद रहे और सबने कार्यक्रम का आनंद लिया।से उनका विकास करेंगे।
कॉलेज के अडमिस्ट्रेटर महिंदर सिंह ने सभी विद्यार्थियों को आशीष देते
हुहे कहा कि आज अध्यापक दिवस पर विद्यार्थियों को संकल्प लेना चाहिए कि
वो अपने गुरुजनों का मान सम्मान करेंगे और उनके मार्ग दर्शक पर चलेंगे।
कार्यक्रम में अलग अलग डिपार्टमेंट में भाषण प्रतियोगिता में चयनित
करुणा,सोनाली,ऋषभ ,आशीष क्षितिज गर्ग,मिलन, प्रज्ञा शर्मा,वाटिका,अमनदीप
आदि छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के निदेशक डॉ सौरभ गुप्ता ने
सभी अथितियों का धन्यवाद किया और सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों एवं
शैक्षणिक उपलब्धि प्राप्त अध्यापकों को बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी
ये अध्यापक संस्थान को सफलता दिलाने में पूरा सहयोग करेंगे। आर पी आई आई
टी परिवार में नए सदस्य के रूप में आए डी पी मित्तल रिटायर्ड सर्कल हेड
पी एन बी बैंक ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम में शैक्षिणक उपलब्धि के
लिए प्रतीक कन्नौजी,डॉ शमशेर सिंह, नीरज आहूजा,अजय राणा, योगिता
अंकुश,पुनीत आदि अध्यापकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ कपिल
मोंगा, अरुण कुमार जिंदल, पूजा शर्मा, संदीप कुमार, राजेश चौधरी, आदि
विशेष रूप से उपस्थिति रहे।
No comments:
Post a Comment