10000

Saturday, 23 September 2017

प्रिंसिपलों के लिए ‘एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम’ का आयोजन 26 को

घरौंडा: प्रवीण कौशिक
आर.पी.आई.आई.टी. कैम्पस, बसताडा करनाल की रंगशाला में आने वाली 26 सितम्बर, 2017 को विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के लिए ‘एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम’ का आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए, आर.पी.आई.आई.टी. कैम्पस के निदेशक डा. सौरभ गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में करनाल और पानीपत जिलों के सरकारी तथा प्राइवेट सीनियर सैकेंडरी स्कूलों के 300 से ज्यादा प्रधानाचार्य हिस्सा लेंगे। उन्होने कहा की इस प्रोग्राम में स्कूलो के प्रधानाचार्य को प्रशासनिक कार्य, दायित्व, सामाजिक तथा नैतिक मूल्य एवं एकाउंटिंग, अॅाडिटिंग एवं बजट नियंत्रण आदि विषयो पर जाने माने शिक्षाविद्धो द्वारा उनका अनुभव ज्ञान के द्वारा सांझा किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत सभी अतिथियों तथा प्रधानाचार्यो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।  

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...