श्रीमदभागवत कथा से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है: किरण चौपडा
घरौंडा: प्रवीण कौशिक

श्री कृष्ण प्रेमी सेवा मंडल द्वारा देवी मन्दिर, रेलवे रोड, घरौंडा में 3 सितम्बर से 9 सितम्बर तक श्री कृष्ण प्रणामी संप्रदाय के आध्प्रवर्तक महामति स्वामी श्री प्राणनाथ जी के चतुर्थ शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में साप्ताहिक श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। आज सांसद अश्वनी चौपडा की धर्मपत्नी समाज सेविका श्रीमति किरण शर्मा चौपडा ने पहुँच कर ठाकुर जी की श्रीमद्भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि जीवन का सार केवल भागवत ग्रन्थ के अंदर ही विद्यमान है। ओर श्रीमदभागवत कथा से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। ओर मानव जीवन मे इसका बहूत ही महत्व है।
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश राणा, शिवम शर्मा, जिया लाल शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, जिला ब्राह्मण सभा करनाल के प्रधान सुरेन्द्र शर्मा बडोता, घरौडा ब्राह्मण सभा के प्रधान, जेपी शर्मा, धर्म पाल शंडिल्य, अजमेर सिंह,राकेश राणा, राज सिंह, मदन लाल ,कमलजीत शर्मा, रजनी चुघ पार्षद,मंगल सिंह,राजेश पाल,रिंकू राणा,मुकेश राणा एवं आयोजक समिति के सदस्य कुलदीप ठाकुर उफऱ् मि_ू राणा, शशी राणा,कुलबीर राणा,राकेश राणा,अनिल राणा,कुलदीप राणा,राज राणा,सीमा राणा,ज्योति राणा,स्नेहा राणा,नेहा,बब्बू,दीशु,अक्षिता,राधा, पिंकी,आंचल,स्वीटी व प्रीती राणा आदि उपस्थित रहे। कथा सत्र के दौरान 8 सितम्बर को रात्रि 8 बजे भजन-संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है ।
घरौंडा: प्रवीण कौशिक



यहां के बाद श्रीमति किरण का रविन्द्र राणा के परिवार मे स्वागत किया गया। व पाल चौपाल मे श्रीमति किरएा चौपडा का भारी स्वागत हुआ। यहां बालकृष्ण, सतीश पाल, रींकू पाल व अन्यों ने मैडम का पुष्प भेट कर स्वागत किया। इसके बाद सांसद पत्नी दिल्ली के लिये रवाना हो गई। आज उनके यहां आने पर एक खास बात नजर आई कि युवाओं को जोश देखते ही बनता था।
No comments:
Post a Comment