10000

Monday, 25 September 2017

क्वालिटी कौंसिल ऑफ इंडिया(क्यूसीआई) की टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों का जायजा लिया



घरौंडा: प्रवीण कौशिक
शहर खुले में शौच मुक्त घोषित होने के बाद क्वालिटी कौंसिल ऑफ इंडिया(क्यूसीआई) की टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों का जायजा लिया और पूरी स्थिति की रिपोर्र्ट मोबाइल ऐप के माध्यम से अधिकारियों को भेजी। क्यूसीआई की टीम को शहर ओडीएफ होने के बाद किसी प्रकार की कमी नही मिली। 
नगरपालिका घरौंडा ने अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में शहर के सभी वार्डो को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया था। जिसके बाद ाी नपा सचिव देवेंद्र नरवाल के नेतृत्व में सभी वार्डो में विशेष अभियान चलाया गया, ताकि कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न जाए। साथ ही अभियान के तहत लोगों को खुले में शौच न करने के प्रति प्रेरित भी किया गया। सोमवार को क्वालिटी कौंसिल ऑफ इंडिया के ऐस्सर महाबीर सिंह ने शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रेलवे लाइन पार, स्लम ऐरिया का निरीक्षण किया। साथ ही नगरपालिका द्वारा लगाई गई मोबाइल टॉयलेट की स्थिति का जायजा लिया। ऐस्सर महाबीर सिंह ने बताया है कि 20 सित बर को पूरा स्टेट खुले में शौच मुक्त घोषित किया जा चुका है। शहर खुले में शौच मुक्त होने के बाद क्यूसीआई की टीमें स्थिति का जायजा ले रही है। जिसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग को कॉलेक्ट डेट कॉलेक्शन टूल ऐप से भेजी जा रही है। विभिन्न स्थानों पर टॉयलेट का निरीक्षण किया गया है। शहर में ओडीएफ की स्थिति अच्छी है। 
इस मौके पर जेई नवीन कुमार, पी.ओ. गुरप्रीत सिंह, अकाउंटेंट सुरेश, एसडीसी एसबीएम कॉर्डिनेटर रेनूभूषण, पवन दरोगा, सचिन आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...