
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
यमुना से सटे गांवों के लिए ओर भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए होंडा
कम्पनी के सहयोग से 3 सितम्बर को फ्री मेडिकल एम्बुलेंस वैन की शुरूआत की
जाएगी। जिसका शुभारंभ हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण गांव
डबरकी कलां में हरी झंडी देकर करेंगे।
जानकारी देते हुए बताया कि विधायक हरविंद्र कल्याण लोगों के स्वास्थ्य के
प्रति सजग है और विभिन्न कपनियों के सहयोग से ए बुलेंस सेवाएं लोगों के
लिए ला रहे है। होंडा क पनी ने गत वर्ष भी ए बुलेंस सेवा शुरू की थी और
एक साल के बाद फिर से 3 सित बर को एक ओर ए बुलेंस लोगों की सेवा में लाई
जा रही है। जिससे लोगों को भरपुर फायदा मिलेगा।
No comments:
Post a Comment