घरौंडा : प्रवीण कौशिक
रियल हार्ट इनसाइड के स्वच्छता मानव ने शहर की स
डक़ों व गलियों में गंदगी डालने से होने वाले नुकसानों के बारे में दुकानदारों व रेहड़ी फल विक्रेताओं को जागरूक किया। साथ ही, दुकानदारों को डस्टबीन में कचरा एकत्रित करने का भी आह्वान किया, ताकि स्वच्छ भारत मिशन के सपने को हकीकत में बदला जा सके।
इड के युवा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया। संस्था के फाउंडर अमन जोशी व समाजसेवी राजिंद्र कुटेल की अगुवाई में रेलवे रोड़, मंडी मनीराम, तकिया बाजार व अन्य स्थानों पर लोगों को कचरा गलियों में न फेंकने की अपील की। वहीं आकर्षण का केंद्र बने स्वच्छता मानव ने लोगों को स्वच्छता के फायदे भी बताए। साथ ही, दुकानदारों ने स्वच्छता मानव (अभी) के साथ हाथ मिलाकर विश्वास दिलाया कि न तो वे गंदगी फैलाएंगे और न ही किसी को फैलाने देंगे। समाजसेवी राजिंद्र कुटेल व फाउंडर अमन जोशी ने कहा कि सरकार स्वच्छता के लिए अभियान चलाए हुए है लेकिन लोगों की मानसिकता अभी भी नही बदल पाई है। लोगों की स्वच्छता को लेकर मानसिकता बदले और दूसरे देशों में भी हमारे देश की स्वच्छता की बातें हो, इसके लिए युवा कार्यकर्ता स्वच्छता मानव के साथ लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है और उ मीद है कि लोग अपने आस-पास साफ-सफाई जरूर रखेंगे।
इस मौके पर सचिव संदीप आदिवाल, नवीन वाल्मीकि, अनीश, रीतिक, अभिषेक, शकील, राहुल सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment