घरौंडा : प्रवीण कौशिक
आरपीआईआईटी बसताड़ा में इंजीनियर दिवस पर एमिनेंट अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें इंजीनियरिंग क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए वालों को स मानित किया गया। समारोह में यू .एच. बी. वी. एन. पंचकूला के निदेशक नरेश सरदाना ने बतौर मु यअतिथि शिरकत की।
शुक्रवार को आरपीआईआईटी के ओडिटोरियम में आयोजित एमिनेंट अवार्ड समारोह में की शुरूआत मु यअतिथि नरेश सरदाना, संस्थान के डायरेक्टर डॉ. सौरभ गुप्ता व संस्थान के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित करके किया। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. सौरभ गुप्ता ने अतिथियों का गुलदस्ते के साथ स्वागत किया। उन्होंने कहा कि संस्थान में बाहर के इंजीनियर भी अपने प्रोजेक्ट पर काम कर सकते है। हम उनको यहां बिल्डिंग, बिजली व अन्य सुविधाएं मु त देंगे। कार्यक्रम में डॉ. पी. सी. तिवारी अन. आई. आई टी. कुरुक्षेत्र, इंजीनियर आर.आर. तनवीर, विनोद गोयल एक्सन बिजली बोर्ड करनाल,ई. सी. गर्ग थर्मल प्लांट पानीपत और इंजीनियर व संस्थान के सचिव भरत सिंघल को प्रशस्ति पत्र, शाल व स्मृतिचिन्ह देकर स मानित किया गया। एमिनेंट अवार्ड से स मानित इंजीनियर भरत सिंघल ने युवा छात्रों को स बोधित करते हुहे कहा आज मझे जो इस अवार्ड से स मानित किया गया है वो तभी सफल हो पाएगा जब मेरे संस्थान से ऐसे इंजीनियर तैयार हो जो नोकरी मांगे नहीं बल्कि नोकरी पैदा करें। वहीं मु य वक्ता डॉ .एल एन मित्तल ने एक इंजीनियर छात्र में दिन में 13 घण्टे पढ़ाई, 7 घंटे की नींद और4 घंटे अपने लिए देने होंगे। समय का पाबंद के साथ नया क़ुछ करने की लगन होगी तो वही छात्र एक दिन सफल इंजीनियर बन सकता हैं। मु यअतिथि नरेश सरदाना ने भारत के प्रथम इंजीनियर सर एम. विसवेस्वराय के जन्म दिवस की बधाई देते हुहे कहा इन महान स िसयत ने मेक इन इंडिया की शुरुआत बहूत पहले कर दी थी। हमें उनके आदर्शों पर चलकर इस मिशन को सफल बनाना है।
इस मौके पर एडमिस्ट्रेटर डॉ. महिंदर सिंह, कपिल सेठ, प्रो.विमल काला, डी. पी. मित्तल, डॉ. कपिल मोंगा, अरुण कुमार जिंदल, पूजा शर्मा, नीरज आहूजा, लाइब्रेरियन संदीप कुमार, प्रो.योगिता, डॉ शमशेर सिंह, अजय राणा, पुनीत आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment