प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र
--
मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Friday, 15 September 2017
जन समस्याओं को लेकर फ्रंट ने दिया ज्ञापन
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
बस अड्डे पर युरिनल व बस क्यू शेल्टर की सुधार को लेकर ह्युमन राईट्स एंड एंटी क्रप्शन फ्रंट ने प्रशासन को ज्ञापन सोंपा। फ्रंट के जिलाध्यक्ष प्रवीण कौशिक ने बताया कि घरौंडा के करनाल साईड बस अड्डे पर शौचालय की व्यवस्था न होने से यात्रीयों को बडी परेशानी होती है। साथ ही नगर मे भी कई जगह युरिनल की जरूरत है। साथ ही बस क्यू शैल्टर की हालत खस्ता है। व नपा मे सिटीजन चार्टर लगाने की मांग फ्रंट ने की है। इस सम्बंध मे एक ज्ञापन एसडीएम घरौंडा व नपा सचिव को दिया गया है। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता योगेश वर्मा भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment