
हैफेड़ के चेयरमैन एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि वर्तमान सरकार अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के दृष्टिगत कार्य कर रही है। इसके लिए सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है। जिनका प्रदेश की जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। वे गांव डबरकी कलां में सीएसआर के माध्यम एवं होंडा कम्पनी के सहयोग से चलित चिकित्सा सेवा के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। यह मोबाईल चिकित्सा सेवा वैन घरौंडा के विभिन्न गांवों में लोगों को उनके घर द्वार पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवागी।

विधायक ने आगे कहा कि घरौंडा हलके के अधिक्तर गांवों में जल निकासी की बेहतर व्यवस्था स्थापित करने के दृष्टिगत योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि घरौंडा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत आज तीसरी मोबाईल डिस्पेंसरी वैन की व्यवस्था की गई है,जो डबरकी कलां,डबरकी खुर्द,नसीरपुर टिल्ला,कुंडा कलां,ढाकवाला रोडान,ढाकवाला गुजरान,नबीपुर,खराजपुर,नसीरपुर, नलवी क
लां,नलवी पार,डबरकी पार,मुस्तफाबाद,मोहीदीनपुर,जम्मुखाला,मरगैन,नंगला फार्म,नगंला मेगाा,मंगलोरा,दलावरा तथा अंधेड़ा गांवों में हजारों लोगों को उनके घर द्वार पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी। इससे पहले होंडा तथा पैनासोनिक कम्पनी के सहयोग से दो मोबाईल चिकित्सा वैन घरौंडा के विभिन्न क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवा रही है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री घोषणा के तहत घरौंडा क्षेत्र में पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना की प्रक्रिया भी जारी है।
इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष जोगिन्द्र राणा,बीडीपीओ राजेश शर्मा,सरपंच पूर्ण चंद,हरिसिंह शेखुपुरा,जगबीर सुहाना, नरेश माजरा के सरपंच सोहन लाल,एसडीओ पंचायती राज नारायण दत्त,सरपंच ओमपाल मंगलौरा,कंवरपाल,पंजू राम,जसवंत सिंह,ओमप्रकाश फौजी,बलविन्द्र नम्बरदार,संदीप चौहान सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment