10000

Wednesday, 13 September 2017

उत्तरी हरियाणा के ट्रंासपोटरों ने की पांच दिन की हड़ताल

ओवरलोडिंग की समस्या को लेकर माल भराई स्थल पर शिकंजा कसने की मांग उठाई
घरौंडा : प्रवीण कौशिक

माल भराई स्थल, चैकिंग पोस्ट व डिलीवरी स्थल पर ध्यान केंद्रित कर इस समस्या का स्थाई समाधान करने को लेकर आावाज बुलंद की। उत्तर हरियाणा के ट्रांसपोर्टरों ने सेक्टर 4 में मीटिंग कर पांच दिन के लिए टांसपोर्ट सेवाएं बंद करने का ऐलान कर दिया। उसके बाद सभी ट्रांसपोर्टर नारेबाजी करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे। जहां उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा से भी मुलाकात की।
बुधवार को सेक्टर 4 करनाल मे  आयोजित बैठक में 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जो अलग-अलग जिलों में 5 दिवसीय आंदोलन की देखरेख करेगी। इस कमेटी का प्रधान जेपी शेखपुरा को बनाया गया। वहीं कुंडली बाडर से ओमकार, गन्नौर से अजीत सिंह, समालखा से गुलशन, पानीपत से बिंदर, घरौंडा से राजबीर सिंह, करनाल से नरेंद्र, अंबाला कैंट से राकेश, यमुनानगर से धर्मपाल, सोनीपत से सुनील खटकड, कुरूक्षेत्र से हरदीप सिंह, इंद्री से पंकज कांबोज व हेमंत को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है। ये कमेटी ओवरलोड चलने वाले ट्रकों को सडक़ से अपने अपने इलाकें में सरकार के अधिकारियों को पकड़वाने में सहयोग करेगी।
उत्तरी हरियाणा ट्रांसपोर्टरों के प्रधान जेपी शेखपुरा ने कहा कि आज सरकार चाहे तो गुजरात की तर्ज पर ओवरलोड पूरी तरह से बंद हो सकता है। लेकिन सरकार की गलत नीति के कारण आज ट्रक संचालक बर्बादी की कगार पर पहुंच चुका है। एक बार गाड़ी पकडऩे से 60 हजार रुपए का जुर्माना लगता है, जो कई महीने तक उभर नहीं पाता। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त को बताया कि ट्रांसपोर्टर प्रशासन का सहयोग करना चाहता है। जिन स्थानों से माल की भराई होती है। उस रास्ते पर कांटे लगाए जाएं। जिस ट्रक को ओवरलोड माल का बिल दिया जाता है उसके मालिक पर शिकंजा कसा जाए और जब ओवरलोड ट्रक सडक़ से चलता है तो उसे पकड़वाने के लिए ट्रंासपोर्टर प्रशासन की ओर से संपर्क नंबर दिए जाएं। टोल टैक्स पर ओवलोड की पर्ची बंद करके तुरंत टोल टैक्स वालों को निर्देश दिए जाएं कि ओवलोड ट्रकों को टोल टैक्स से नहीं गुजरने दिया जाए। कमेटी के सदस्यों ने अतिरिक्त उपायुक्त से कहा कि आज ट्रक संचालक बर्बादी की कगार पर हैं। वे प्रशासन व आम लोगों को होने वाली परेशानियों के समाधान की मांग कर रहे हैं। जिनमें प्रदूषण, सडक़ हादसे, सडक़ों का खस्ता हालत होने से बचाव होगा। इसके लिए शुक्रवार को दोपहर 12 बजे टांसपोर्ट नगर में बैठक की जाएगी। यदि इस आंदोलन में प्रशासन टांसपोर्टरों का सहयोग नहीं करता हो 16 सितंबर को मु यमंत्री के घरौंडा पहुंचने पर उत्तरी हरियाणा के टांसपोर्टर इस ओवरलोड मुद्दे पर मुलाकात करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त से मिलने के बाद टांसपोर्टर आरटीओ डिपार्टमेंट पहुंचे। उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों से सहयोग की अपील की। इस मौके पर ढ़ोला बस्ताड़ा, उत्तम घनघस, जवाहर सिंह, पवन बजाज, जसवंत, सुलतान सिंह, अनुज वधवा, आशीश, टिंकू, सुशील, राजू, सुभाष, बंटी, सतेंद्र दहिया, कृष्ण दहिया, मनीश कैमला, वीरेंद्र मलिक, जोनी मलिक, जरनैल सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...