गौ -ग्रास की इस परंपरा को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है।
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
हरियाणा ग्रंथ अकादमी के डिप्टी चेयरमैन और ग्रामोदय अभियान के संयोजक प्रो. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा है कि भारत को परम वैभव पर ले जाने के सपने को साकार करना तब तक संभव नहीं जब तक घर-घर में गौ माता का सम्मान करने की प्राचीन परंपरा बहाल नहीं होती। वह स्थानीय देवी मंदिर चल रही सात दिवसीय भागवत कथा के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित भागवत भक्तों को संबोधित कर रहे थे।
वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हर घर में गाय के लिए पहली रोटी निकालने की सनातन परंपरा धीरे धीरे कमजोर पड़ रही है। गौ -ग्रास की इस परंपरा को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है। उन्होंने देसी गाय के दूध की वैज्ञानिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए गाय का दूध अमृत तुल्य है। मगर गाय की हर नस्ल के दूध में वह अमूल्य तत्व नहीं होते है जो देसी नस्ल की गाय के दूध में पाए जाते हैं। प्रो. चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प से सिद्धि का जो आवाहन सभी देशवासियों से किया है उस के तहत स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए हम सबको देसी गाय के दूध का सेवन करने का दृढ़ संकल्प लेना चाहिए।इस अवसर पर सुरेंद्र जैन,मंगल सिंह,राजेश पाल,रिंकू राणा,मुकेश राणा एवं आयोजक समिति के सदस्य कुलदीप ठाकुर उफऱ् मि_ू राणा, रिंकू राणा, शशी राणा,कुलबीर राणा,राकेश राणा,अनिल राणा,राज राणा,सीमा राणा,ज्योति राणा,स्नेहा राणा,नेहा,बब्बू,दीशु,अक्षिता,राधा, पिंकी,आंचल,स्वीटी व प्रीती राणा आदि उपस्थित रहे।
हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष ने कहा कि ऐसा करने भगवान के सच्चे भक्त गोपाल के नाम से विख्यात योगेश्वर कृष्ण को प्रसन्न कर सकेंगे क्योंकि देसी गाय के दूध की मांग बढ़ेगी तो उसका पालन-पोषण भी होगा। वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र और हरियाणा की सरकारों द्वारा देसी गाय के संवर्धन और संरक्षण के लिए कई ठोस उपाय किए गए हैं। गौ हत्या और गौ तस्करी रोकने के लिए सख़्त क़ानून हरियाणा की वर्तमान सरकार ने बनाया है। गौशालाओं और नंदी शालाओं को मजबूत बनाया जा रहा है तथा देसी गाय की नस्ल सुधार की दिशा में भी राष्ट्रव्यापी गोकुल मिशन के तहत विशेष प्रयास शुरू हुए हैं। वीरेंद्र सिंह चौहान ने दोहराया की देसी गाय के दूध में ए2 प्रोटीन पाया जाता है जो विश्व भर में हुए शोध के अनुसार आधुनिक जीवन से जुड़ी कहीं बीमारियों को शरीर में पनपने से रोकने का सामथ्र्य रखता है।इस अवसर पर श्रद्धानंद अनाथालय करनाल के प्रधान बलदेव राज आर्य ने कहा योगीराज कृष्ण अपने समय में तमाम सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध संघर्षरत रहे। समाज की सज्जन शक्ति को उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए निरंतर अन्याय और असत्य के खिलाफ खड़े रहना होगा। अनाथालय के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट वीरेंद्र ठाकुर ने भी उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया।
इससे पूर्व देवी मंदिर पहुंचने पर मुख्य अतिथि ने कथावाचक आचार्य राजीवलोचन शास्त्री और प्रणामी संप्रदाय के जगत राज जी महाराज का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। उल्लेखनीय है कि इस कथा का आयोजन प्राणनाथ प्रणामी संप्रदाय के संस्थापक श्री प्राणनाथ महाराज के चौथी शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष में किया गया था।
No comments:
Post a Comment