प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र
--
मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Monday, 25 September 2017
सेंचुरियन मिनांसा ने बनाई राष्ट्रीय खेलों में जगह
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
द सैंचुरी स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा मीमांसा पुत्री राजकुमार राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में लॉन्ग जम्प (-17) में सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय खेलों में स्थान बनाने में सफल रही है I उसकी इस महान उप्लब्धि पर सैंचुरी स्कूल संचालकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में ख़ुशी की लहर है I गौर मतलब है कि राज्यस्तरीय खिलाडिय़ों से पार पाना इतना सरल नहीं था परन्तु मीमांसा ने अपने कड़े परिश्रम एवं लग्न के बल पर ये असम्भव कार्य कर दिखाया I विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ करुणा अरोड़ा ने मीमांसा एवं उसके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी I विद्यालय के निदेशक आदित्य बंसल ने निकट भविष्य में होने वाली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए मीमांसा को शुभकामनाएं दी एवं उसकी जीत के लिए पूर्ण विश्वास जताया I विद्यालय के खेल निरीक्षक कश्मीर सिंह, प्रमोद कुमार एवं रविंदर कुमार ने भी इस उप्लब्धि पर शुभाशीष देकर अपनी ख़ुशी जाहिर कीI
No comments:
Post a Comment