प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र
--
मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Wednesday, 13 September 2017
शिक्षकों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान और विद्यार्थियों को प्रतिभा पुरस्कार के साथ सम्मानित किया
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा ने आज 13 सितम्बर 2017 को गुरु वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम एक स्कूल में आयोजित किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत घरौंडा शाखा ने 13 शिक्षकों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान और 8 विद्यार्थियों को प्रतिभा पुरस्कार के साथ सम्मानित किया । मंच का संचालन सचिव राहुल गर्ग ने किया । सचिव राहुल गर्ग ने प्रकल्प की महत्ता पर प्रकाश डाला ।मुख्यातिथि व् स्कूल के प्रिंसिपल एससी शर्मा ने परिषद् के इस पहल की सराहना की। शाखा अध्य्क्ष ने अपने संबोधन में स्कूल का धन्यवाद् किया और विद्यार्थियों को अपने माता पिता और शिक्षकों का सम्मान करने को कहा।प्रोग्राम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने माता -पिता और शिक्षकों के पैर छूकर आर्शीवाद पर्याप्त किया। इस अवसर पर अध्य्क्ष मोहिंदर सोनी,सचिव राहुल गर्ग,कोषयादक्ष वरुण गुप्ता,प्रांतीय संस्कृति पखवाड़ा प्रमुख धीरज भाटिया, मोहन राणा,पंकज जग्गा,आशीष गुप्ता ,महिला जिला सयोंजिका अनुराधा अग्रवाल,वीना सोनी,आदि सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment