10000

Friday, 22 September 2017

निजी स्कूल बस की चपेट में आया अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा बाईक चालक

by--PARVEEN KAUSHIK 

घरौंडा: 22 सितम्बर 
डिंगर माजरा रोड़ पर एक निजी स्कूल बस की चपेट में आया बाईक चालक अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। बाइक चालक की हालत में कोई भी सुधार नही है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
बृहस्पतिवार को गांव कल्हेड़ी निवासी राजकुमार (35 वर्ष) अपनी तीन वर्षीय पुत्री के साथ बाइक पर सवार होकर घरौंडा से कल्हेड़ी की तरफ जा रहा था तो एफसीआई गोदाम के पास डिंगर माजरा की तरफ से आ रही एक निजी स्कूल की बस ने बाइक को साइड मार दी। जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाप-बेटी दोनों सड़क पर जा गिरे। हादसा होता देख बस चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद खेतों में काम कर रहे किसान ने स्कूल बस चालक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ड्राइवर बस लेकर मौके से फरार हो गया। सड़क पर गिरने से बाइक चालक राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसकी पुत्री को भी काफी चोटें आई। मौके पर एकत्रित लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। सीएचसी में घायल रामकुमार की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे करनाल रेफर कर दिया। करनाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती राजकुमार जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक ड्राइवर और स्कूल बस दोनों पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 
जांच अधिकारी राज सिंह ने बताया कि एक निजी बस की टक्कर लगने से बाइक सवार व उसकी पुत्री घायल हुए है। जिसकी शिकायत उन्हें मिली है। शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...