parveen kaushik
एसडीएम वर्षा खंगवाल का तबादला पंचकूला मार्किट बोर्ड में हो गया है। जहां वे मार्किटिंग बोर्ड में सचिव का पदभार संभालेंगे। एसडीएम का तबादला होने पर कार्यालय में विदाई समारोह किया गया। जिसमें सभी स्टाफ सदस्यों ने एसडीएम वर्षा खंगवाल को गुलदस्ता भेंट किया।
सोमवार देर शाम एसडीएम कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में एसडीएम वर्षा खंगवाल के कार्याकाल की सराहना की गई। कार्यालय रीडऱ सुभाष ने कहा कि एस.डी.एम.वर्षा खंगवाल ने सभी कर्मचारियो के साथ सहयोग व अनुशासन के कार्य किया। उनके इस कार्यकाल से जहां लोगों को सुविधाएं मिली, वहीं कर्मचारियों को सीखने को मिला। गौरतलब है कि घरौंडा एस.डी.एम.वर्षा खंगवाल का घरौंडा से पंचकूला में मार्किट बोडऱ् के सचिव पद पर हो गया है व उनके स्थान पर घरौंडा एस.डी.एम.के रूप में आई.ए.एस.मोहम्मद इमरान रजा को नियुक्त किया है। वे जल्दी की कार्यभार संभालेंगे।
No comments:
Post a Comment