10000

Saturday, 2 September 2017

बिजली का बटन तो नही है कि दबा दिया ओर सब जगह लाईटें जग गई: चैयरमैन


घरौंडा:प्रवीण कौशिक

जिसको भी विकास कार्यांे से कोई शिकायत है वो लिखित मे शिकायत कर सकता है। ऐसा कहना है घरौंडा के नगरपालिका चैयरमैन सुभाष गुप्ता का । घरौंडा के चैयरमैन से हमारे प्रतिनिधि की सीधी बातचीत मे जब उनसे पुछा गया कि घरौंडा मे अवैध कालोनियों मे नपा पैसा लगा रही है तो उन्होने कहा कि जैसी सरकार की गाईडस लाईन होगी वैसा ही किया जायेगा। ये पुछे जाने पर कि अवैध कालानियों के बारे मे सरकार की क्या गाईडस लाईन है। जो उनसे कोई जवाब नही बना । क्या बिना गाईस लाईन के ही अवैध कालोनियों मे कार्य हो रहा है। तो उनका कहना रहा कि कही भी अवैध कालोनी मे पैसा नही लग रहा है। एक गली के बारे मे जब उनसे पुछा गया कि क्या जिस गली मे वार्ड 15 मे सडक का कार्य हो रहा है वो वैध है। चैयरमैन का कहना रहा कि ये तो रिकार्ड देखकर ही बताया जा सकता है। जबकी पार्षद का कहना है कि वो गली वैध है। लोगों को कहना है वो गली अवैध है। क्या उस गली के लिये प्रस्ताव पारित है । जवाब नही मिला। वार्ड पांच मे कई वर्षों से लोग नारकीय जीवन जी रहे है। उसके लिये कोई प्रपोजल है। बिजली का बटन तो नही है कि दबा दिया ओर सब जगह लाईटें जग गई। ऐसा कहना रहा चैयरमैन का। उपचैयरमैन व पूर्व चैयरमैन द्वारा 23 अगस्त को जीटी रोड पर नाले मे घटिया स्तर की सामग्री प्रयोग करने के सम्बंध मे एक पत्र नपा का दिया गया था । उस पर क्या कार्यवाही की गई। वो पत्र मेरे संज्ञान मे नही है, कहा चैयरमैन ने। मैटिरियल कर जांच कम्पीटैंट अथारैटी से करवा दी जायेगी। लैटर देने वालो का मकसद काम रोकने से है।  पैरा मीटर के हिसाब से काम हो रहा है कही कमी होगी तो काम रोक दिया जायेगा। नगर मे हो रहे विकास कार्यों पर लिखित पत्र पार्षदों द्वारा उंगलीयां उठाई जा रही है।  चैयरमैन को न मालूम होना हैरानगी पैदा कर रहा था। पार्षदोंं की मिटिंग के बारे मे भी काई संतोषजनक जवाब नही मिला । लोगों के कार्य मिटिंगे न होने से रूके पडे हैं। सब कमेटी बनाये जाने के बारे मे उन्होने कहा कि जैसे आदेश मिलेंगे कार्यवाही कर दी जायेगी। जबकी मुख्यमंत्री प्रदेश भर मे सब कमेटी के आदेश पहले ही जारी कर चुके हैं। यहां कोैन से आदेश आने है यह चर्चा का विषय
है। नगर मे हाल ही मे घटिया स्तर के लगे बैंच टुट रहे हैं। इस पर चैयरमैन का कहना रहा कि इसकी जांच करवाई जायेगी। स्पीड बैकर हाल ही मे लगे थे जो टुट रहे है। उनकी जांच जारी है। ऐसी कहना रहा नपा चैयरमैन सुभाष गुप्ता का।
देखना रहेगा कि नाले के, बैंचो व बें्रकरो के मामले मे  कब तक क्या कार्यवाही की जाती है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...