10000

Tuesday, 5 September 2017

तमंचे की नोंक पर तीन युवक डिजायर गाड़ी लूटकर फरार



घरौंडा: प्रवीण  कौशिक
नेशनल हाइवे नं. 1 बसताड़ा टोल प्लाजा के नजदीक तमंचे की नोंक पर दिन-दिहाड़़े मोटर साईकिल पर सवार तीन युवक डिजायर गाड़ी लूटकर फरार हो गए। गाड़ी में लाखों रुपए की बैटरियां भी रखी हुई थी। कार चालक ने मामले की सूचना मधुबन पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही चारों ओर नाकेबंदी कर दी, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नही मिल पाया। जीटी रोड पर
दिन-दिहाड़े हुई लूट से वाहन चालकों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने कार चालक की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
मंगलवार को लगभग 11 बजे रादौर निवासी संदीप कुमार अपनी डिजायर कार
एचआर02एसी1899 में सवार होकर घरौंडा की तरफ आ रहा था। बसताड़ा टोल प्लाजा
क्रॉस करने के बाद कार चालक संदीप ने लघुशंका करने के लिए गाड़ी साइड में
लगाई। जैसे ही वह गाड़ी से उतरा, तो बाइक पर सवार तीन युवक उसके पास आए
और दो युवकों ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी। कनपटी पर पिस्तौल तनी देख
कार चालक हक्का-बक्का रह गया। दोनों युवकों ने कार चालक के पास से मोबाइल
व पर्स में रखे करीब पांच-छह हजार रुपए भी छीन लिए। इतना ही नही दोनों
युवक उसकी डिजायर गाड़ी को लेकर भी फरार हो गए। जिसमें लगभग 1 लाख रुपए
तक की बैटरियां रखी हुई थी। जैसे ही युवक कार लेकर फरार हुए तो कार चालक
ने शोर मचाया। जिसके बाद आस पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। कार चालक
संदीप ने घटना की सूचना मधुबन पुलिस को दी। पुलिस ने चारों ओर वी.टी.
करवाई और संदीप की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच
में जुट गई। संदीप कुमार ने बताया है कि वह लघु शंका करने के लिए गाड़ी
से उतरा था। इतने में ही तीन युवक बाइक पर आए। जिनमें से दो युवकों ने उस
पर पिस्तौल तान दी और उससे लूटपाट की। साथ ही कार लेकर फरार हो गए।
मधुबन थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया
 बसताड़ा टोल प्लाजा के नजदीक कार चालक संदीप के साथ लूटपाट हुई है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए चारों ओर वीटी करवा दी है। अज्ञात लुटेरों
के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...