अध्यापक दिवस पर शैक्षणिक उपलब्धि समारोह का आयोजन आर पी आई आई टी कॉलेज
बसताडा के ऑडिटोरियम में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि संस्थान सचिव भरत
सिंघल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कॉलेज की
छात्राओं ने आये हुए अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कॉलेज के
डीन प्रो आर के गोर ने सभी अतिथियों का औपचारिक रूप से स्वागत किया। और
अपने वक्तव्य में शिक्षक की समाज में भूमिका पर प्रकाश डालते हुहे कहा कि
चाहिए। तभी वह अपने ज्ञान से समाज का सर्वागिण विकास कर कर सकता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरत सिंघल ने अध्यापकों को कहा कि वे गुरु है
गुरु का काम अपने शिष्यों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना होता है और
मुझे सभी अध्यापकों पर विश्वास है कि जिस प्रकार से माली अपने ज्ञान के
अनुसार पौधों में खाद डालकर उसका विकास करता है वैसे ही विद्यार्थियों
को अपने ज्ञान से उनका विकास करेंगे। कॉलेज के अडमिस्ट्रेटर महिंदर सिंह
ने सभी विद्यार्थियों को आशीष देते हुहे कहा कि आज अध्यापक दिवस पर
करेंगे और उनके मार्ग दर्शक पर चलेंगे। कार्यक्रम में अलग अलग
डिपार्टमेंट में भाषण प्रतियोगिता में चयनित करुणा,सोनाली,ऋषभ ,आशीष
क्षितिज गर्ग,मिलन, प्रज्ञा शर्मा,वाटिका,अमनदीप आदि छात्रों को मुख्य
अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर
रहे संस्थान के निदेशक डॉ सौरभ गुप्ता ने सभी अथितियों का धन्यवाद किया
और सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों एवं शैक्षणिक उपलब्धि प्राप्त अध्यापकों
को बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी ये अध्यापक संस्थान को सफलता दिलाने
में पूरा सहयोग करेंगे। आर पी आई आई टी परिवार में नए सदस्य के रूप में
आए डी पी मित्तल रिटायर्ड सर्कल हेड पी एन बी बैंक ने भी अपने विचार
रखे।कार्यक्रम में शैक्षिणक उपलब्धि के लिए प्रतीक कन्नौजी,डॉ शमशेर
सिंह, नीरज आहूजा,अजय राणा, योगिता अंकुश,पुनीत आदि अध्यापकों को
सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ कपिल मोंगा, अरुण कुमार जिंदल, पूजा
शर्मा, संदीप कुमार, राजेश चौधरी, आदि विशेष रूप से उपस्थिति रहे।
No comments:
Post a Comment