घरौंडा: 23 सितम्बर --PARVEEN KAUSHIK
गांव खोराखेड़ी से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता छात्र का अभी तक भी सुराग नही लग पाया है। छात्र के परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की है और छात्र की तलाश की गुहार लगाई है।

गांव खोराखेड़ी में टाउनशिप रोड इंद्रा कालोनी निवासी रमेश कश्यप का 14 वर्षीय पुत्र सागर गत 3 सितम्बर को घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन लौटकर घर नही आया। सागर 8वीं कक्षा का छात्र है और गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ता है। छात्र के परिजनों ने उसकी आस पास के गांव व रिश्तेदारियों में हर जगह तलाश की। लेकिन छात्र का कोई भी सुराग नही लग पाया। जिससे परिजनों की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही है। छात्र के पिता रमेश कश्यप ने पूरे मामले की शिकायत मूनक पुलिस में करते हुए छात्र की तलाश की गुहार लगाई है। मूनक चौंकी इंचार्ज धर्मबीर सिंह ने बताया है कि गांव खोराखेड़ी से छात्र सागर के लापता होने की शिकायत मिली है। छात्र की तलाश की जा रही है।
फोटो केप्शन-लापता छात्र सागर
No comments:
Post a Comment