सीएम ने किसानों से कोई दूरी नहीं बनाई:आंनद
घरौंडा : प्रवीण कौशिक

वहीं प्रैसवार्ता में विशेष तौर पर शामिल हुए भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद ने कहा कि प्रदेश के किसानों को पार्टी से जोडऩे के प्रयासों में लगी भाजपा किसान मोर्चा की तरफ से राज्य भर में किसान जमावड़ा महास मेलन किये जा रहे है। 16 सित बर को स्थानीय अनाज मंडी में होने वाले किसान जमावड़ा महास मेलन में केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर मु य अतिथि होंगे। साथ ही सांसद करनाल अश्वनी चोपड़ा, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र मस्त व जिले के सभी विधायक महास मेलन में विशेष रूप से शिरकत करेंगे।
इस मौके पर पूर्व विधायिका रेखा राणा, रविन्द्र त्यागी,रिंकू राणा, कुलदीप राणा, केमपाल गोस्वामी, रविन्द्र एडवोकेट गोंदर,राजकुमार जिला सचिव किसान मोर्चा, मुकेश चौहान कार्यकारिणी सदस्य, सरपंच विकास रावल आदि मौजूद रहे।
एक सवाल के जवाब पर भाजपा जिला अध्यक्ष जगमोहन आंनद ने कहा कि भले ही व्यापारी किसानों की फसल का पैसा सीधा उनके खातों में जाने का विरोध कर रहे हो, लेकिन प्रदेश व भाजपा सरकार की मंशा बिचोलियों को खत्म करने की है। प्रदेश में अब तक हुए किसान सम्मेलनों से मुख्यमंत्री के नहीं शामिल होने पर पूछे गए सवाल का उतर देते हुए उन्होंने कहा कि सीएम ने किसानों से कोई दूरी नहीं बनाई है। उनके प्रयास है कि सीएम के गृह जिले में हो रहे इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री शामिल हो। वहीं जिलाध्यक्ष सतीश राणा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव व घर-घर जाकर किसानों को महास मेलन के बारे में जागरूक करें और साथ ही सरकार की किसान हितैषी नीतियों के बारे में भी बताए। उन्होंने किसानों से स मेलन में अधिक से अधिक सं या में पहुंचनें का आह्वान किया।
No comments:
Post a Comment