सार्वजनिक स्थानों पर 5 शौचालयों का काम पूरा हो चुका है और 9 शौचालय निर्माणाधीन है
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
शनिवार को नगरपालिका कार्यालय में आयोजित बैठक में नगरपालिका सचिव देवेंद्र नरवाल ने ओडीएफ कॉर्डिनेटर राजेश पुंडरी, रेनूभूषण व अन्य वॉङ्क्षलटियरों से शहर के विभिन्न वार्डो में ओडीएफ को लेकर किए गए कार्यो की जानकारी हासिल की। वॉङ्क्षलटियरों ने बताया कि खुले में शौच जाने से बीमारियां बढ़ती है, इस बात को शहरवासियों ने भी समझा है और आज लगभग सभी घरों में शौचालय है। जिन घरों में शौचालय नही है, वे परिजनों के घर का शौचालय इस्तेमाल कर रहे है।
वहीं सचिव देवेंद्र नरवाल ने बताया
कि शहर के सभी वार्ड खुले में शौच मुक्त घोषित किए जा चुके है। फिर भी, स्थिति ज्यों की त्यों बनी रहे और कोई व्यक्ति खुले में शौच न जाता हुआ न मिले, इसके लिए निगरानी कमेटियों को सुबह के समय वार्डो में ड्यूटी देनी होगी। जिससे ओडीएफ का चक्र ज्यों का त्यों बना रहे। उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को पूरा राज्य ओडीएफ घोषित होना है। साथ ही विभिन्न शहरों में क्वालिटी कौंसिल ऑफ इंडिया की टीम भी निरीक्षण के लिए किसी भी शहर में आ सकती है। उन्होंने बताया कि शहर के सभी वार्ड खुले में शौच मुक्त हो चुके है और लोग भी खुले में शौच से होने वाले नुकसानों को समझकर शौचालयों का प्रयोग कर रहे है।
शहरवासियों की सुविधा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर 5 शौचालयों का काम पूरा हो चुका है और 9 शौचालय निर्माणाधीन है। झुग्गी-झोपडिय़ों के पास मोबाइल टॉयलेट रखवाया गया है। जिससे लोग शौचालय का प्रयोग कर सकते है। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर के सभी वार्ड खुले में शौच मुक्त है और इसे ओडीएफ बनाए रखने में नगरपालिका का सहयोग करें।
इस मौके पर क यूटर ऑपरेटर सुरेश कुमार, जयभगवान, संजय कुमार व पवन कुमार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment