10000

Sunday, 10 September 2017

कस्बे के सभी वार्ड खुले में शौच मुक्त घोषित


सार्वजनिक स्थानों पर 5 शौचालयों का काम पूरा हो चुका है और 9 शौचालय निर्माणाधीन है
घरौंडा: प्रवीण कौशिक

नगर पालिका प्रशासन ने कस्बे के सभी वार्डो को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित कर दिया है। ओडीएफ को यथास्थिति बनाए रखने के लिए नगर पालिका सचिव देवेंद्र नरवाल ने ओडीएफ कॉर्डिनेटर, आंगनवाड़ी वर्कर, पुलिस वॉङ्क्षलटियर और आशा वर्करों की बैठक ली। नपा सचिव ने वॉङ्क्षलटियरों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए और ड्यूटी भी लगाई।

शनिवार को नगरपालिका कार्यालय में आयोजित बैठक में नगरपालिका सचिव देवेंद्र नरवाल ने ओडीएफ कॉर्डिनेटर राजेश पुंडरी, रेनूभूषण व अन्य वॉङ्क्षलटियरों से शहर के विभिन्न वार्डो में ओडीएफ को लेकर किए गए कार्यो की जानकारी हासिल की। वॉङ्क्षलटियरों ने बताया कि खुले में शौच जाने से बीमारियां बढ़ती है, इस बात को शहरवासियों ने भी समझा है और आज लगभग सभी घरों में शौचालय है। जिन घरों में शौचालय नही है, वे परिजनों के घर का शौचालय इस्तेमाल कर रहे है। 
वहीं सचिव देवेंद्र नरवाल ने बताया 
कि शहर के सभी वार्ड खुले में शौच मुक्त घोषित किए जा चुके है। फिर भी, स्थिति ज्यों की त्यों बनी रहे और कोई व्यक्ति खुले में शौच न जाता हुआ न मिले, इसके लिए निगरानी कमेटियों को सुबह के समय वार्डो में ड्यूटी देनी होगी। जिससे ओडीएफ का चक्र ज्यों का त्यों बना रहे। उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को पूरा राज्य ओडीएफ घोषित होना है। साथ ही विभिन्न शहरों में क्वालिटी कौंसिल ऑफ इंडिया की टीम भी निरीक्षण के लिए किसी भी शहर में आ सकती है। उन्होंने बताया कि शहर के सभी वार्ड खुले में शौच मुक्त हो चुके है और लोग भी खुले में शौच से होने वाले नुकसानों को समझकर शौचालयों का प्रयोग कर रहे है। 
शहरवासियों की सुविधा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर 5 शौचालयों का काम पूरा हो चुका है और 9 शौचालय निर्माणाधीन है। झुग्गी-झोपडिय़ों के पास मोबाइल टॉयलेट रखवाया गया है। जिससे लोग शौचालय का प्रयोग कर सकते है। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर के सभी वार्ड खुले में शौच मुक्त है और इसे ओडीएफ बनाए रखने में नगरपालिका का सहयोग करें। 
इस मौके पर क यूटर ऑपरेटर सुरेश कुमार, जयभगवान, संजय कुमार व पवन कुमार मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...