10000

Tuesday, 11 July 2017

ईनेलो व कांग्रेस हुई मुद्दा विहिन, लोगों को गुमराह करने मे जुटी: रमेश

अमरनाथ यात्रा के दौरान के दौरान हुये बस हादसे की उन्होने कडे शब्दों मे निन्दा की ।
घरौंडा: प्रशान्त कौशिक
मार्किट कमेटी घरौंडा के चेयरमैन रमेश बैरागी ने हमारे संवाददाता से विशेष बातचीत में कहा कि आज ईनेलो व कांग्रेस एस वाय एल के मुद्दे पर लोंगो को गुमराह कर अपना उल्लू साधने में लगी है। जबकि अपने कार्यकाल में वे इस मुद्दे पर मौन धारण किये रहे। सत्ता से बाहर आते ही इन्हें एसवाईएल की याद आ जाती है। आज बीजेपी लोकप्रियता के शिखर पर है। जो उन्हें बर्दास्त नही हो रहा। बीजेपी किसानों की सच्ची हितेषी है ।ओर सुप्रीम कोर्ट में किसानों के हित लड़ाई बीजेपी लड़ी है। 10 साल कांग्रेस व उससे पहले ईनेलो को एसवाईएल का ख्याल क्यों नही आया।। इन दोनों दलों के पास आज कोई मुद्दा नही है जिसे लेकर वे जनता के बीच जा सके। इस मोकेे पर बरसत मण्डल प्रधान गुलाब कश्यप , ब्रह्म पाल गुज्जर जिला किसान मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य, संजीव सैन युवा मोर्चा प्रधान बरसत मण्डल,मेन सिंह मण्डल कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
चैयरमैन ने कहा कि भाजपा केन्द्र व प्रदेश मे ही वर्ग का ध्यान रख रही है। नित नई नई योजनाओं से लोगों को लाभ पहुंच  रहा है जो विपक्षियों के गले नही उतर रहा।
अमरनाथ यात्रा के दौरान के दौरान हुये बस हादसे की उन्होने कडे शब्दों मे निन्दा की । कहा कि यह एक घिनौनी हरकत है। आतंकवादीयों के मंसुबे कभी कामयाब नही होंगे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...