स्थानीय कैम्प ऑफिस में मंगलवार को जनता दरबार के दौरान ओएसडी ने सुनी शिकायतें --अधिकत्तर का किया मौके पर ही समाधान।
करनाल 4 जुलाई PARVEEN KAUSHIK
ओएसडी स्थानीय कैम्प ऑफिस में मंगलवार को जनता दरबार के दौरान लोगों की शिकायतें सुनने उपरांत पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि करनाल में पिछले दिनों करीब 105 एमएम बारिश हुई, जिसने पिछले कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया। ओएसडी ने कहा कि भारी बारिश से आमजन को जो असुविधाओं का सामना करना पड़ा, भविष्य में इस तरह की स्थिति का सामना ना करना पड़े इसके दृष्टिगत उन्होंने नगरनिगम, हुडा, पब्लिक हैल्थ, पीडब्ल्यूडी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की बैठक मंगलवार को ली है। अधिकारियों को साफ शब्दों में कह दिया गया है कि पानी निकासी के लिए पुख्ता इंतजाम करें।
ओएसडी ने कहा कि हांसी रोड़, भगवाडिय़ा गैस एजेंसी से रेलवे ओवर ब्रिज के बीच में आमजन के लिए यातायात को सुविधाजनक बनाने के दृष्टिगत सडक़ पर पेच वर्क किए जाएंगे, इसके बारे में अधिकारियेां को निर्देश दे दिए गए हैं। ओएसडी ने जीएसटी के बारे में बोलते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी के नेतृत्व में देश ने जीएसटी के माध्यम से एक बडे आर्थिक सुधार की ओर कदम बढ़ाया है जिसकी देश को आवश्यकता थी और जनता जीएसटी का खुलकर स्वागत कर रही है। जीएसटी के माध्यम से एक राष्ट्र, एक कर, एक बाजार से एक नए भारत कर निर्माण होगा। इस नई व्यवस्था से व्यापारियों के लिए देश में व्यापार करना सरल होगा, महंगाई कम होगी और साथ ही नवयुवकों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
ओएसडी ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हर मंगलवार और शुक्रवार को कैम्प ऑफिस में जनता दरबार लगाया जा रहा है। इसी के दृष्टिगत लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इस मौके पर आयोजित दरबार में 200 से अधिक शिकायतें आई, जिनमें से अधिकत्तर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओ से उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए वह इस बात का प्रचार करें कि कोई भी व्यक्ति अपने घरों में कूलरों और टायरों में पानी ना रहनेे दें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां कहीं भी थोड़ा बहुत पानी खड़ा हो वहां पर लारवा मार दवाओं का छिडक़ाव करें ताकि मच्छर पैदा होने से पहले ही लारवा को खत्म किया जा सके। पानी में लारइस अवसर पर दीपक गुप्ता, अमर ठक्कर, कुलदीप शर्मा, नगरनिगम के पार्षद बलबिन्द्र सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment